Blog

भाजपा महिला मोर्चा का सांसद महंत पर जवाबी हमला

खासखबर कोरबा/ कोरबा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष वैशाली रत्न पारखी ने सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जो आरोप लगाया गया है उस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की उनके द्वारा लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है | खुद हार के डर से भयभीत है जिसके कारण वह अनाप शनाप आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहती है | कांग्रेस का इतिहास रहा है की गलत सलत बयान देकर लोगो को धोखे में रखना और चुनाव जितने के बाद जनता से किये गये वादों को भूल जाना |

श्रीमती पारखी ने आरोप लगाया की ज्योत्सना महंत खुद तो कोरबा लोकसभा क्षेत्र से गायब रहती है और उनके द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नही किया गया है जिससे लोकसभा जनता को कोई लाभ मिला हो |

महिला मोर्चा की अध्यक्ष वैशाली रत्न पारखी ने कहा की कोरबा सांसद श्रीमती महंत के पिछले चार साल ग्यारह महीने कार्यकाल में उनके पास जनता की समस्या सुनने का समय नही था, उनका अधिकांश समय कोरबा से बाहर बीता है वहीँ जनता को अपने काम के लिए सारागांव व रायपुर का चक्कर लगाना पड़ता था । चुनाव जीतने के सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में एक महीने का भी समय नही बिताया । आप इसी से अंदाजा लगा सकते है की नाम भर के जनसेवक होने से काम नही बनता, बल्कि जनता के लिए कार्य करना पड़ता है |

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहां की जिनके घर शीशे के होते है वें दूसरों के घरो पर पत्थर नही फेंकते, रहा सवाल बड़ें नेताओ के प्रचार का तो हर बड़े नेता अपनी पार्टी के प्रचार के लिए आते है और आपकी पार्टी के पास भी बड़े नेता है वह प्रचार करने क्यों नही आते और विकास कार्य में बाधा क्यों डालते है |

आरोप लगाने से कुछ नही होता, काम करके दिखाना होता है अगर आपने काम करके दिखाया होता तो जनता चिराग लेकर आपको ढूंढने नही घुमती |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *