Blog

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी को मिली धमकी…..PHONE पर अज्ञात युवक ने दाऊद गैंग का सदस्य बताकर देख लेने और उठा लेने की धमकी दी…हुई शिकायत…

खासखबर बिलासपुर / भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी को एक MOBILE नंबर से धमकी मिली है जिसमे अज्ञात युवक ने खुद को दाऊद गैंग का बताकर उठा लेने की धमकी दी है….

दरसल यह पुरा मामला तालापारा तैबा चौक में रहने वाले धनंजय गोस्वामी के साथ हुई है…आज सिविल लाइन थाना में शिकायत करते हुए उन्होंने बताया की कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की मांग एसपी से की गयी थी ..इसको FACEBOOK में भी अपडेट किया गया था..जिसे पढ़कर अज्ञात युवक ने फोन करके धमकी दी…फ़ोन में उस युवक ने खुद को दाऊद गैंग का सदस्य बताया..और उठा लेने तक की धमकी दे डाली….उसके बाद गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उक्त युवक ने कहा की तू मुझे जानता नहीं है…और पोस्ट को डिलीट करने की बात कही….उसके बाद फोन काट दिया…

.इधर इस घटना और धमकी मिलने के बाद धनंजय गोस्वामी ने सबसे पहले CIVIL LINE थाना में शिकायत दर्ज कराई….और कार्रवाई की मांग की…. धनंजय गोस्वामी ने यह भी कहा की इसके पहले भी धमकी मिली थी और जान से मारने की बात कही थी…जिसकी शिकायत हो चुकी थी…..फ़िलहाल सिविल लाइन पुलिस इस मामले की जांच जांच में जुट गयी है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *