Blog
मतदाता जागरूकता अभियान में नजर आया उत्साह….देखिये तस्वीरें….

खासखबर बिलासपुर /
इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नहीं बल्कि कई तरह के अभियान चलाए जा रहे है…जिसमे लोग काफी
उत्साहित नजर आ रहे है….और यही कारण है की लोग मतदान करने के लिए जागरूक हो रहे है..

दरसल रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तखतपुर ब्लॉक के आजीविका अंगना गनियारी में विभिन्न गतिविधियां की गई…..रंगोली से मानव श्रृंखला, सुआ नृत्य, कुर्सी दौड़, शपथ, पौधरोपण, नवीन वोटर्स, वृद्ध वोटर्स, विकलांग वोटर्स,नवविवाहित वोटर्स,रक्तदान प्रतिभागियों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

