महतारी सदन भवन निर्माण का भूमिपूजन….MLA हुए शामिल….बोले विकास में नहीं होगी कोई कमी
बिलासपुर। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चनाडोंगरी में महादेव बांध के पास दुर्गा मंदिर मैदान में महतारी सदन भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर , विशिष्ट अतिथ तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय नेता संतोष कुमार कौशिक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय क्षत्री, जनपद सदस्य श्रीमती संतीषी सालिक यादव एवं सेवा सहकारी समिति चनाडोंगरी के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार कौशिक, चनाडोंगरी सरपंच गिरधारी लाल सक्सेना रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि चनाडोंगरी गांव में अब माताओं एवं बहनों के लिए 24 लाख एवं 70 हजार रुपए की लागत से यहां पर महतारी सदन भवन का निर्माण होगा जिसमें यहां के सभी माताओं बहनों को किसी भी सार्वजनिक कार्य करने और बैठने के लिए बहुत सुविधा होगी । श्री सिंह ने आगे कहा की जहां पर नारी शक्ति और मात्रिशक्ति का सम्मान नहीं होता वहां पर देवताओं भी वास नहीं करता है।
इस प्रकार विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार कौशिक ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की तखतपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों को धर्मजीत सिंह भैया जैसे विधायक मिलना बहुत गर्व की बात है जों अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में सदैव तत्पर है चनाडोंगरी वासियों को सबसे बड़ी समस्या रोड का था जो हमारे विधायक महोदय द्वारा यहां लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए सबसे पहला कार्य चनाडोंगरी और देवरीखुर्द पहुंच मार्ग के लिए तकरीबन सात करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कार्य को स्वीकृति करवाया जो आज यहां सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उक्त कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता बंशी लाल पाड़े और आभार व्यक्त चनाडोंगरी के गौंटिया राजेन्द्र प्रसाद कौशिक ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान रहा।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दूर्गा प्रसाद यादव, रमेश कुमार वस्त्रकार,राजू सूर्यवंशी, गंगा मानिकपुरी,तितरा पटेल, सालिक यादव, श्रवण कुमार वस्त्रकार, शोभा यादव,भानू यादव,सोनू यादव,सून्दर पाली, पन्ना पाली, विनोद कौशिक, मनोज कौशिक,शीतल मरावी, मनेन्द्र तिवारी, पुर्व सरपंच मनीराम कैवर्त, चंद्रकांत चेलकर,दिलेश गेंदले,राजकुमार सुर्यवंशी, हीरालाल पटेल,घुटकू सरपंच, सागर सरपंच, लाखासर सरपंच एवं आरईएस एसडीओ आर. बी. साहू, इंजीनियर प्रशांत कुर्रे व विभाग के समस्त स्टाफ गण सहित तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।