Blog
माओवादियों की कायराना करतूत…..सुरक्षा बलो को क्षति पहुंचाने के लिये लगाये गये IED की चपेट में आकर एक और ग्रामीण की हुई मौत
बीजापुर / दिनांक 20/04/2024 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी ग्रामीण गड़िया पिता लिंगा उम्र 18 वर्ष, मुतवेंडी से 03 किमी दक्षिण पूर्व की ओर ग्रामीण वनोपज के संग्रहण के लिये गया हुआ था, जो माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED चपेट में आ गया एवं मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई ।क्षेत्र में अभी हाल मे ही ग्राम कचिलवार थाना नैमेड का ग्रामीण अंदरूनी रास्ते से पैदल अपने गांव आते समय इतावर क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा लगाये गये IED की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये थे ।