Blog

मानवीय मूल्य के विकास पर कार्य करना होगा – मनोज सिंह

धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

खासखबर बिलासपुर / उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में आज गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व गरिमामय से तरीके मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश तो विकसित हो रहा पर हमें इस अनुरूप मानवीय मूल्यों को पहचान कर उसके विकास पर भी सतत रूप से कार्य करना होगा। श्री सिंह ने प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुएु आगे कहा कि हमें हमारे नौनिहालों के उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए पूरे लगन व निष्ठा से कार्य करने कृत संकल्पित होना होगा।


विदित हो कि संस्थान में आज प्राचार्य मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में जोर शोर व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में विधिवत तरीके से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें बीएड द्वितीय वर्ष के लक्ष्मी बिजौर, सच्चिदानंद यादव, शम्मी कुजूर, व प्रथम वर्ष के ऋषभ, अश्वनी, नंद कुमारी प्रधान और भोलाराम साहू ने देशभक्ति गीतों से समा बांधा वहीं सभागार में उस वक्त तालियों की गड़गड़ाहट हो गई जब संस्था की आचार्य डॉ. छाया शर्मा ने वंदेमातरम गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में आचार्य करीम खान के देशभक्ति गीत ने श्रोताओं में जोश का संचार कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षार्थी हरनारायण चन्द्रा द्वारा किया गया।


आज के कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो.मनोज सिंह, डॉ श्रीमती महालक्ष्मी सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, मनीषा वर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, एन.एम. रिज़वी, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.ए.के.पोद्दार, डॉ.डी.के.जैन, श्रीमती नीला चौधरी, करीम खान,अभिषेक शर्मा, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, श्री पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, श्री कमल कुमार देवांगन,श्री राघवेन्द्र अधिकारी, श्री संजय कुमार जासवाल, श्री सुखनंदन लाल साहू, जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान एवं विशेष रूप से मौजूद रहें।


इस संदर्भ की जानकारी महाविद्यालय के आचार्य करीम खान ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *