Blog

मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार….आरोपियों ने प्रार्थी एवं उसके भाई को हाथ मुक्के एवं ईट पत्थर से मारपीट कर किया था हत्या का प्रयास

:- *प्रकरण के तीनों आरोपी हैं सगे भाई जिनमें पूर्व से ही 2 आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया था न्यायिक रिमांड  पर पेश*

:- *आरोपियों के विरुद्ध धारा 307 294 323 506 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही*

:- *नाम आरोपी –  पियूष भौरे पिता विजय भौंरे उम्र 20 वर्ष निवासी मरार गली मगरपारा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर*

:- *पूर्व के गिरफ्तार आरोपी – 01. आशीष भौरेे, 02. मनीष भौंरे।*

खासखबर बिलासपुर/                   
दरसल  प्रकरण के प्रार्थी मोनू देवांगन पिता अंजोरी लाल देवांगन निवासी मरार गली मगरपारा बिलासपुर द्वारा दिनांक 10-07-2023 को थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपने मोटर साइकिल से अपने भाई भागवत देवांगन उसलापुर स्टेशन छोड़ने के लिए घर से गाड़ी निकाल रहा था उसी समय आरोपीगण मोहल्ले में बीच रोड पर खड़े थे जिनको प्रार्थी द्वारा किनारे हटने बोलने पर आरोपीगण द्वारा मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते हुए हाथ मुक्के एवं ईट पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाए हैं। मारपीट से प्रार्थी के भाई भागवत के सिर में गंभीर लगी है जिसका इलाज हेतु अस्पताल भर्ती किए हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त घटना से पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा प्रकरण के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  राजेंद्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक  संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम बनाकर आरोपियों की खोजबीन की गई। आरोपी के घर मगरपारा में दबीस दिया गया। आरोपी लूक छिप रहा था जिसे बड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक देवेंद्र दुबे, राजेश नारंग, सोनू पाल, सतपुरन, राहुल, अविनाश का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *