Blog

मारपीट बलवा करने वाले आरोपियो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार…..आरोपियो को तलवार,लाठी और डंडा के साथ किया गया गिरफ्तार….

सिविल लाईन पुलिस के द्वारा घटना स्थल तत्काल पहुचकर दोनो पक्षो के आरोपियो को किया गया गिरफ्तार

सिविल लाईन पुलिस के द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से बडी घटना घटित होने से रोका गया

बिलासपुर / प्रार्थी राहुल चतुर्वेदी पिता मनोहर चतुर्वेदी सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू एवं अन्य के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट कर रहे है। इसी तरह दूसरे पक्ष के प्रार्थीया सरस्वती रात्रे पति प्रदीप रात्रे उम्र 33 साल सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा बिलासपुर के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन के द्वारा मारपीट कर गाली गलौज करने कि रिपोर्ट पर दोनो पक्षो का काउटंर एफआईआर दर्ज कर तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुचकर आरोपी विकास उर्फ विक्की टंडन . भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन . सरस्वती रात्रे के कब्जे से लोहे का राड लाठी डण्डा जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया इसी तरह दूसरे पक्ष के आरोपी ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू . ब्यासनारायण खाण्डे . मनोहर चतुर्वेदी . श्रीमती सती चतुर्वेदी . नंदनी उर्फ भूरी . सरोज खाण्डे . भगवती दिनकर के कब्जे से लाठी, फरसा, लाठी जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *