Blog

मिलिंद का अनुकरण कर सीखे अनुशासन – श्रीनिवास

खासखबर बिलासपुर / पंजाब नैशनल बैंक बिलासपुर मंडल के प्रमुख मिलिंद खानखोजे 38 वर्षो की सुदीर्घ सेवाओं के बाद बैंक से सेवानिवृत्त हुए। मंडल कार्यालय द्वारा उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ झारखंड के अंचल प्रमुख वी श्रीनिवास, विशिष्ट अतिथि रायपुर के मंडल प्रमुख मनोज कुमार रे, उपमंडल प्रमुख श्यामप्रकाश वर्मा, पीएलपी प्रमुख सौभाग्य बारीक, शैलेन्द्र खजांची, पी के दास, एस एन चावड़ा, मुख्यप्रबन्धक राजेश कुमार, कमल किशोर, विवेक शर्मा, दीपराज, अशोक मल्होत्रा, सिद्धार्थ दास, आशीष सिंहा, शिवोहम शर्मा, अभिषेक तिवारी, संजय सिंहा, प्रीतम सिंह सलूजा व ग्राहक अर्जन केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक ललित अग्रवाल, गजानन राठौर, मेलुराम कर्मवीर, अभिषेक तिवारी, ओमप्रकाश महतो, ओमी वर्मा, अनामिका चंद्रा, श्वेता, स्मिता, साक्षि, नेहा, मीतुश्री, अर्चना, गोपिका, चित्रा सहित बिलासपुर मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम ढोल- नगाड़े, तिलक व गुलाब पत्तियों का वर्षा से श्री मिलिंद खानखोजे, श्रीमती वंदना, शरद वामनराव, पद्मा, तनय व सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद उद्बोधन में अतिथियों ने खानखोजेजी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंचल प्रमुख ने युवाओं को मिलिंद से प्रेरणा लेकर सर्वोच्च शिखर तक पहुँचने की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ललित अग्रवाल ने बताया कि मिलिंद खानखोजे जी भाग्यशाली है जो कि 1986 में बिलासपुर से बैंकिंग कैरियर शुरूकर आज उसी शहर में अपने मातापिता परिवार की उपस्थिति में मंडल के सर्वोच्च पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर एआईपीएनबीओए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र खजांची को भी सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में श्यामप्रकाश वर्मा, राजेशकुमार, विवेक शर्मा, ललित अग्रवाल के नेतृत्व सभी स्टॉफ सदस्य तन मन धन से जुड़े रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *