Blog

मोहित रावत के ऑल राउंड प्रदर्शन के बदौलत बिलासपुर बुल्स की लगातार दूसरी जीत…….छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025

बिलासपुर।बीसीसीआई के निर्देश अनुसार आईपीएल के तर्ज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 2 खेला जा रहा है ।

जिसमें आज दिनांक 8 जून को बिलासपुर बुल्स ने अपना दूसरा मैच रायगढ़ लायंस के मध्य खेला गया।

जिसमें बिलासपुर बुल्स के कप्तान शशांक सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
और रायगढ़ लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट होकर 157 रन बनाएं।

रायगढ़ लायंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग साहू ने 55 रन, और आदित्य सिंह ने 44 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर बुल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मोहित राउत और हर्ष राठौर ने दो दो विकेट प्राप्त किए। रुद्र प्रताप , वरुण सिंह, अंकित कुमार, और प्रतीक यादव ने एक एक विकेट प्राप्त किए।

इसके पश्चात बिलासपुर बुल्स ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश होने से पहले 6.4 ओवर में 55 बना दिए थे।

इसके पश्चात बारिश की वजह से मैच 4 ओवर कम कर दिया गया और मैच 16 ओवर का हो गया और टारगेट 158 रन के स्थान लक्ष्य रिवाइंड करके 130 कर दिया गया।

जिसे बिलासपुर बुल्स ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए।

बिलासपुर बुल्स की ओर से बल्लेबाजी करते प्रारंभिक बल्लेबाज आयुष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और एक छक्के के मदद से 36 गेंद में 50 रन बनाए और मोहित रावत ने 31 गेंद में 35 रन योगदान दिया। प्रतीक यादव ने 23 रनों का योगदान दिया।

रायगढ़ लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए आयुष सिंह ठाकुर ने 2 विकेट, और प्रवीण कुमार यादव ने एक विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर बुल्स ने अपना दूसरा मैच 7 विकेट से जीत दर्ज की। और 2 अंक प्राप्त हुए और अब तक 2 मैच में 4 अंक हो गए है।

आज के प्लेयर ऑफ द मैच मोहित रावत जिन्होंने 35 रन बनाए और 2 विकेट प्राप्त किए।

और सुपर सिक्स आदित्य सिंह को प्राप्त हुआ जिन्होंने 3 सिक्स लगाए।

बिलासपुर बुल्स अपना तीसरा मैच बस्तर बाइसन के मध्य 9 जून को खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *