Blog

युवक की गुंडागर्दी से त्रस्त मोहल्ले के महिलाओं थाने में लगाई गुहार

सीपत थाना अन्तर्गत ग्राम दर्राभाठा का मामला

खासखबर बिलासपुर / सीपत,,,,सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दर्राभांठा के वार्ड नं. 16-17 मोहल्ले में गुण्डा गर्दी, वाद विवाद. अशांति, आतक फैलाने वाले युवक की शिकायत सीपत थाने में महिलाओं गुहार लगाई है l मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दर्राभांठा, रामलाल यादव पिता स्व. श्री झुरांगी यादव जो कि आदतन बदशाम, एवं गुण्डा गर्दी, से मोहल्लेवासियों महिलाए, युवक की गुंडागर्दी से परेशान हो, मोहल्ले के महिलाएं दिशा मैदान, निस्तारी हेतु हेण्ड पंप से पानी लेने जाने पर देखकर अभद्रता गाली गलौच, आभा ताना, करते रहता है।

यह कि महिलाओं के द्वारा विरोध करने पर उनके साथ वाद विवाद शुरूकर देता है, उनके घर पहुंच कर परिवार वालो को डरा धमका कर परेशान करता है जिससे पुरे मोहल्ले में अशाति एवं उनके आंतक से महिलाए अपने आप को डरे सहमे व असुरक्षित समझ रहे है ।जिसकी शिकायत करने आज सीपत थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया l और थाने से उचित कार्यवाही किये जाने की सामूहिक लिखित में आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है l

जिसमे शैल बाई वार्ड 11 पंच प्रतिमा पटेल शुखमन बाई पुष्पा पटेल राही यादव गीता बाई घसनीन बाई बिंदा बाई लछनबाई बिमला बाई गीता बाई मुन्नी बाई संत कुमारी संतोषी राजमती रईमून बाई सहोदरा बाई कदम बाई सकून जमुना बाई सहित अन्य महिलाएं दर्राभाठा वार्ड 16 व 17 की महिलाएं शामिल थी l इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सीपत पुलिस ने युवक की छानबीन शुरू कर दी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *