ये सरकार हमदर्द नहीं बेदर्द और निर्दयी है,मासूम बच्चों को कहाँ लेकर अब जाएँ — शैलेश पांडेय
चित्ररेखा दोनों पैरों से विकलांग है उसका घर तोड़ दिया और अनेक परिवार हैं जिनके घर तोड़ दिये लेकिन घर नहीं मिला
सड़क पर उतरी महिलायें और किया चक्का जाम,ये प्रमाण है सरकार के अधिकारी झूठ बोलते है- शैलेश
बिलासपुर / मेलापारा में पिछले तीन दिनों से बुलडोज़र चल रहा है और सरकार के अधिकारी जनता से झूठ बोल रहे है कि सभी को मकान देंगे इसका कारण यही है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेता जनता से झूठ बोलकर वोट माँगे थे और कहे थे कि आपके मकानों पर बुलडोज़र नहीं चलेगा इसलिए आज अधिकारी भी बेघर कर झूठ बोल रहे है।न जाने कितने परिवार है एसे जिसके घर सरकार तोड़ रही है और उनको बेघर कर दिया है जिसके कारण आज उन सभी परिवाओं को सड़क पर उतरना पड़ा है।छोटे छोटे मासूम बच्चों को कहाँ लेकर जायें अब कोई आसरा भी नहीं है और बरसात भी हो रही है ये बीजेपी सरकार की मनमानी है और सरकार बेदर्द और निर्दयी हो गई है। ग़रीबों पर अत्याचार करने वाली सरकार बन गई है।