रहंगी के शासकीय प्राथमिक शाला मे मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव का भव्य न्यौता भोजन का कार्यक्रम ; छात्र अभिवावको की बात मानने तथा प्रतिदिन विद्यालय में पढ़ाई गई विषय वस्तु का निरंतर अभ्यास करे: अभिजीत तिवारी….
मुंगेली:/ लोरमी ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला रहंगी ने राज्य शासन के निर्देशानुसार शाला प्रवेश उत्सव का भव्य और न्यौता भोजन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर सरपंच प्रतिनिधि गोकुल मेलन साहु ने नौनिहाल बच्चों को शाला प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नव प्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत तथा पाठ्य पुस्तक और गणवेश का वितरण किया।
साथ स्कूल में बच्चों को मन लगाकर पढ़ने तथा शिक्षको की हर बात मानने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधान पाठक चंद्र कांत डडसेना ने बच्चो को जीवन में हर छोटी आदतों से भविष्य में छात्र जीवन को कैसे आयाम प्रदान किया जाता है इस प्रकाश डाला । अंत में मंच संचालक शिक्षक अभिजीत तिवारी आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए हमेशा अपने अभिवावको की बात मानने तथा प्रतिदिन विद्यालय में पढ़ाई गई विषय वस्तु के निरंतर अभ्यास करने पर जोर दिया।
अतः इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ,सरपंच प्रतिनिधि गोकुल मेलन साहु ,रोहित शर्मा ,नंद श्रीवास , रामायण साकत ,प्रधान पाठक चंद्रकांत डडसेना ,अभिजीत तिवारी ,उमाकला मरावी ,निशा पोर्ते,सुनीता तांडिया,जनक राम यादव तथा स्वसहायता समूह की महिलाएं तथा छात्र छात्राएं आदि सम्मिलित रहे।