Blog

राहुल गांधी के हिन्दू घृणा बयान पर भड़के भाजपा युवा ब्रिगेड ने फूंका पुतला….

बिलासपुर/ हिन्दू धर्म को लेकर कांग्रेस नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर अब प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है भाजपा के युवा नेताओं ने इसे हिन्दू धर्म को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए बीच चौराहे में पुतला दहन कर रोश व्यक्त किया…..


संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिन्दू धर्म को लेकर विवादित बयान दे डाला उन्होंने हिन्दू धर्म के अनुयायियों को हिंसा व नफरत फैलाने वाला घोषित कर दिया यह बयान हिन्दू धर्म पर आस्था रखने वालों के साथ ही साथ तमाम हिन्दू संगठनों के लिए घोर आपत्ति जनक है भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के इस बयान पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसका असर बिलासपुर में भी देखने को मिला यहां भाजयुमो के युवाओं ने कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए बीच सड़क पर पुतला फूंक कर अपना रोश व्यक्त किया इस विवादित बयान का खिलाफत करने के ध्येय से जमा हुए भाजपा सहित युवामोर्चा के नेताओं ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर राहुल गांधी की आलोचना करते हुए उनका पुतला जलाया भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कांग्रेस पार्टी शुरू से ही एक हिन्दू विरोधी मानसिकता वाली रही है उन्होंने अपनी दमनात्मक नीतियों से हिन्दू धर्म को मानने वालों के हितों पर सदैव ही कुठाराघात किया है कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करते करते इतना गिर चुकी है कि अब उनके नेता भरे सदन में हिंदू धर्म के लोगो को नफरत फैलाने वाले और हिंसक बता रहे हैं पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि पूरे देश ने भरी सदन में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को हिंदू धर्म के प्रति विष वमन करते हुए देखा यह कांग्रेस का असली चरित्र है जो समय समय पर सामने आ ही जाती है एक धर्म विशेष से जुड़े लोगो द्वारा देश में हो रहे आतंकी घटनाओं और हिंसा पर कांग्रेस कहती हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता और वही शांति प्रिय हिन्दू समाज को हिंसक बता कर बदनाम करने में लग गए हैं युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को कलंकित कर दिया है भरी संसद में तथ्यहीन झूठी बाते करके ना केवल संसद का अपमान किया है बल्कि 120 करोड़ शान्ति पसंद हिन्दू समाज को भी अपमानित किया है देश में अबतक जितने आतंकवादी घटनाएं घटित हुई है सामाजिक हिंसा के वारदात किए गए हैं क्या राहुल गांधी ने कभी उनका धर्म बताया है ?

क्या उनकी आलोचना की है ? सभा को मनीष अग्रवाल जयश्री चौकसे अंकित पॉल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर अजीत भोगल चंद्रप्रकाश मिश्रा रंगा नादम ओमकार पटेल धनंजय गोस्वामी महर्षि वाजपेई सोनू रजक हेमंत गुप्ता नितिन छाबड़ा ऋषभ चतुर्वेदी तुषार चंद्राकर भास्कर पटेल टिकेश्वर कौशिक अजय यादव अंकित गुप्ता अथर्व यादव अंकित मिश्रा अंचल दुबे संदीप यादव मनीष सिहारे निखिल श्रीवास समर्थ सिंह दीपक साहू श्रद्धा जैन रीना गोस्वामी यश गौराहा देवाशीष दत्ता आशीष यादव ड्रोन साहू चंदाना गोस्वामी अनिल सिंह संस्कार सोनी आयुष यादव मोहित पटेल तनुज वोहरा अशोक राजपूत आयुष मेहता अभिषेक तिवारी मोनू जायसवाल अनीश तिवारी सहित भाजपा और युवामोर्चा के कार्यक्रता उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *