लोकसभा निर्वाचन-2024 – पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित….चुनाव सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम: लोकसभा निर्वाचन के लिए पुलिस कर्मचारियों को किया गया तैयार
*➡️कोरिया पुलिस निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तत्पर, तैयार एवं प्रतिबद्ध है… पुलिस अधीक्षक*
खासखबर कोरिया / भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक छ. ग. के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के तारतम्य में समस्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों को चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में संबंधित प्रशिक्षण को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा रेंज स्तर पर दिनांक 07.03.2024 को आयोजित किया गया था। जिसमे उक्त प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो को जिला स्तर पर सभी थाना, चौकी प्रभारियों एवं विवेचकों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था।
उपरोक्त प्रशिक्षणो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर दिनांक 09.03.2024 को रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हाल में जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को लोकसभा चुनाव से संबंधित बिन्दुओं पर विभिन्न निर्देश दिये गये। जिसमे आदर्श आचार संहिता का पालन कराना, लोकसभा चुनाव दौरान होने वाले अपराध की विवेचना एवं प्राप्त होने वाले शिकायतों की निराकरण नियत समयावधि के भीतर किया जाना, लोकसभा चुनाव के पूर्व इकाई में उपलब्ध सभी लायसेंसी हथियार को जमा कराना, सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराये जाने व अनुवीक्षण व्यय की निगरानी हेतु एफएसटी/एसएसटी टीम के गठन के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यशाला में लोकसभा चुनाव हेतु अपने क्षेत्र में आने वाले प्रचार-प्रसार हेतु स्टार प्रचारकों की श्रेणीवार जानकारी एवं कार्यक्रम के बारे में लिखित सूचना प्रेषित किये जाने, मतदान केन्द्र के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए भी बताया गया साथ ही मतदान केन्द्र पर कार्यरत अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम, पद आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए भी अवगत कराया गया।
कार्यशाला में यह भी बताया गया कि मतदान केन्द्र पर कार्यरत व्यक्तियों और मतदान के लिये आने वाले सभी जन सामान्य के साथ नम्र तथा शिष्ट व्यवहार करें, मतदान पूरा होने पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और अन्य सामग्री को सुरक्षित रूप से रिटर्निंग ऑफिसर को लौटाने तक सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करें, मतदान केन्द्र के आसपास किसी को दुराचार, मतदान के लिये रिश्वत देने या लेने, फर्जी मतदाताओं द्वारा मतदान एवं EVM/बूथ कैपचरिंग नहीं होने की हिदायत भी दी गई।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जिस पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी होगी वो सुरक्षाकर्मी मतदान पार्टी को सुरक्षित मतदान केन्द्र पर पहुंचायें, मतदान के दिन निष्पक्ष एवं सुरक्षित मतदान हो यह सुनिश्चित करें, EVM को लाने ले जाने वाले दल के साथ EVM को सुरक्षित जमा होने तक सजग सुरक्षा ड्यूटी करें। पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियो को इस बात से भी अवगत कराया गया कि किसी भी राजनीतिक दल के लिये चुनाव एजेंट का कार्य नहीं करेंगे, मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश के पूर्व, पूर्ण चेक करेंगे साथ ही आपत्तिजनक वस्तु मतदान केन्द्र में न ले जा सके यें भी सुनिश्चित करेंगे।
उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, एसडीओपी कविता ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक राजेश साहू, श्याम मधुकर, प्रशिक्षु डीएसपी रविकांत सहारे, समस्त थाना / चौकी प्रभारी, जिले में पदस्थ समस्त विवेचक एवं चुनाव सेल के स्टॉफ उपस्थित रहे।