Blog

वन बंधु परिषद के वार्षिक उत्सव समारोह में शामिल होंगे विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित मंत्री, दानदाताओं का होगा सम्मान

खासखबर रायपुर। वन बंधु परिषद का वार्षिक उत्सव समारोह 16 फरवरी को शाम 6 बजे कमल विहार डूंडा स्थित माहेश्वरी भवन में संपन्न होने जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की उत्सव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे। कार्यक्रम में एकल अभियान के सेवाव्रती कार्यकर्ताओं, दानदाताओं,ग्राम समिति के 500 सदस्यों सहित वनांचल में वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे तकरीबन 400 सदस्यों का सम्मान होगा।

श्रीमती राठी ने बताया की उत्सव में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेंद्र सिंह का उद्बोधन व एकल अभियान प्रणेता श्याम गुप्ता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बीएल अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, सचिव चंदन जैन, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक अनिता खंडेलवाल,महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया, सहसचिव अमित अग्रवाल, सहसंयोजक अनिल मुंदडा सहित परिषद के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह के पश्चात भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *