Blog

शहर में तेजी से फैल रहे डायरिया के प्रकोप जिम्मेदार है भाजपा सरकार : डॉ उज्वला

खासखबर बिलासपुर- शहर में तेजी से फैल रहे डायरिया के प्रकोप जिम्मेदार भाजपा सरकार है। उक्त आरोप वार्ड भ्रमण के दौरान ने आम आदमी पार्टी की प्रदेश सयुक्त सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ.उज्वला कराड़े ने कही
डॉ.उज्वला कराड़े ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामी स्पष्ट नजर आ रही है। कुछ ही माह में पूर्ण रूप से विफल हो चुकी बीजेपी सरकार में बैठे लोग सिर्फ झूठी बयान बाजी एवं फोटो छपवाकर छपास रोग से पीड़ित हो चुके हैं, शहर एवं वार्ड के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी सरकार में स्मार्ट सिटी का तमगा लगने के बाद बिलासपुर में स्मार्ट सिटी में मिलने वाली सुविधाओं का आभाव है। शहर को स्वच्छ सुंदर रखने के साथ-साथ लोगों को शुद्ध पेय जल घर घर पहुंचाने के लिए जल अमृत मिशन के तहत लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत होने के बाद पैसों का बंदरबांट हो गया है। लोगो के घर पीने का साफ पानी नहीं पहुंच रहा है। भाजपा में वर्चस्व की लड़ाई चल रही लोग काम काम अपना आधिपत्य जमाने के लिए कार्य कर रहे है जनता का कोई कार्य भाजपा सरकार में नहीं हो रहा सरकार एवं उनके जन-प्रतिनिधियों की उदासिनता, लापरवाही, कमीशन खोरी के चलते जनहित के काम आज भी आधे अधुरे हैं। कम से कम सरकार लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था तो करा देती ।

उज्वला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की जल आपूर्ति वाली नलों की पाईप नालियों से होकर गुजरती है इस व्यवस्था को बदल देते तो डायरिया नहीं फैलता भाजपा सरकार के तीन माह में स्मार्ट सिटी में डायरिया फैलाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार कितनी जिम्मेदार हैं।
उज्वला ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा शहर में बजबजाती नालियां, गंदगी, बढ़ते मच्छरों, के प्रकोप से अनेक बीमारियों का डर लोगों में बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *