Blog
शादी करने का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण

बिलासपुर। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार किया और उसके बाद शादी करने से इनकार कर दिया।
सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमित कांत के साथ उसका पुराना परिचय है। इसलिए दोनों मोबाईल से बातचीत करते थे।इस बीच अमित ने युवती से कहा कि मैं तुम्हे पसंद करता हूं और शादी करना चाहता हूं। शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया है।और अब शादी करने से इन्कार कर रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।इसी बीच पुलिस ने टीम तैयार कर आरोपी अमित कांत को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।