Blog

शासकीय कार्यालयों में तीन दिन का अवकाश, वही तीन दिन कार्यालय लगने के बाद फिर से होगा अवकाश, चार दिनों की छुट्टी लेने पर कर्मचारियों को मिलेगा 11 दिन का लगातार अवकाश

:– शासकीय कार्यालयों में अवकाश का माहौल चल रहा है। आज से 3 दिन अवकाश के बाद तीन दिन कार्यालय खुले रहेंगे।जिसके बाद फिर से अवकाश होगा। शासकीय अधिकारी कर्मचारी 4 दिन की छुट्टी लेकर 11 दिन अवकाश का मजा ले सकेंगे

रायपुर। आज से शासकीय कार्यालयों में 3 दिन के लिए ताले लटक गए हैं। 3 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुलेंगे। 3 दिन वर्किंग डे के बाद फिर से स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होगी। 16 अगस्त को एक दिन वर्किंग डे के बाद फिर से 3 दिन अवकाश रहेंगे। लगातार अवकाश के चलते शासकीय काम बाधित रहेंगे। वही शासकीय कर्मचारियों को चार दिन का अवकाश लेने पर लगातार 11 दिन छुट्टी मिलेगी।

आज 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के चलते शासकीय अवकाश है। इसके बाद सेटरडे और संडे के चलते अवकाश पड़ रहा है। सोमवार 12 अगस्त को कार्यालय खुलेंगे। सोम, मंगल, बुध अर्थात 14 अगस्त तक तीन वर्किंग डे के बाद 15 अगस्त की छुट्टी है। गुरुवार को 15 अगस्त के बाद शुक्रवार 16 अगस्त को फिर से वर्किंग डे है। इसके बाद 17 और 18 को शनिवार–रविवार की छुट्टी है। फिर सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन का अवकाश है।

इस दौरान यदि शासकीय कर्मचारी 12, 13,14 अगस्त तथा 16 अगस्त की छुट्टी ले लेते हैं तो उन्हें 9 से लेकर 19 अगस्त तक 11 दिन का अवकाश मिलेगा। हालांकि आज बैंकों और अदालतों में अवकाश नहीं है। कल शनिवार को सेकंड सैटरडे होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 17 अगस्त को थर्ड सैटरडे होने के चलते बैंक खुले रहेंगे क्योंकि बैंकों में सेकंड और फोर्थ सैटरडे को अवकाश होता है। जबकि थर्ड सैटरडे को न्यायालयों की छुट्टी होती है। इस तरह से चार दिन की छुट्टी लेकर शासकीय कर्मचारी 11 दिन के अवकाश का मजा ले सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *