Blog

शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान का है बहुमुल्य योगदान – अमर अग्रवाल

महाविद्यालयीन खेल महोत्सव के द्वितीय सोपान का हुआ शंखनाद

खासखबर बिलासपुर/
आई.ए.एस.ई (उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान) बिलासपुर की शान है, शिक्षा के क्षेत्र में इस संस्थान का बहुमुल्य योगदान है ये बातें उन्नत अध्ययन संस्थान बिलासपुर में वार्षिक महाविद्यालयीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय सोपान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से बिलासपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अमर अग्रवाल ने कहा। विदित हो कि आज उन्नत अध्ययन संस्थान में खेल महोत्सव के द्वितीय सोपान के उद्घाटन समारोह, मुख्य आतिथि श्री अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर विधान सभा, और विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत एवं प्राचार्य मनोज सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए…वे
इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधि हरनारायण चन्द्रा द्वारा रखे मांगों पर यथा संभव मांग पूर्ण करने आश्वस्त किया। अध्यक्ष के आसंदी से प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने महाविद्यालय के इतिहास से आज तक के सफर पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम में सर्वप्रथम मास्टर आफ सेरेमनी करीम खान एवं श्री आर बी कैवर्त के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा मार्च पास्ट परेड करके अतिथियों को सलामी दिया। महाविद्यालय के ध्वजवाहक नरेन्द्र यादव, सत्यम निकेतन के शिव कंँवर शिवम निकेतन का ध्वज देवकरण सुन्दरम निकेतन से शिवचरण भगत एवं मधुरम से प्रहलाद टण्डन ध्वजवाहक बने वहीं कार्ड बियरर की भूमिका अपर्णा राय सत्यम निकेतन, गंगोत्री शिवम निकेतन से प्रज्ञा साहू सुन्दरम निकेतन व एलिश खांडे खाण्डे मधुरम निकेतन के कार्ड बियरर बने।

वहीं प्रशिक्षार्थी संतोष आर्य के नेतृत्व में समस्त खिलाड़ियों ने अनुशासन एवं खिलाड़ी भावना के साथ खेल में भाग लेने की शपथ ली।


परेड व सलामी पश्चात कार्यक्रम में आरती राय मेघा सोनटेके व साथी के द्वारा प्रस्तुत राजगीत के साथ संबलपुरी एवं कर्मा नृत्य ने कार्यक्रममें चार चाँद लगा दिया। अतिथियों के समक्ष महिला व पुरूष वर्ग के 100 मीटर दौड़ के फायनल सम्पन्न कराया गया।

दौड़ के महिला वर्ग में संध्या पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो रूकमणी पैकरा दूसरे स्थान पर रहीं, वहीं नंदनी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। इसी तरह पुरूष वर्ग में महावीर साहू ने बाजी मारा तो देवकरण साहू द्वितीय और सुशील तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम प्रहर में कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि केे द्वारा विजेताओं का अलंकरण करते हुए बधाई दिया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ ए के पोद्दार के मार्गदर्शन में डॉ. अजीता मिश्रा ने किया तथा आभार प्रदर्शन आचार्य अभिषेक शर्मा ने किया।


द्वितीय प्रहर में गोला फेंक, तवा फेंक व 800 मीटर दौड़ सम्पन्न हुई। गोला फेंक महिला वर्ग में सर्वाधिक दूरी फेंक कर शिवम निकेतन की नंदनी ने अपना लोहा मनवाया तो दूसरे व तीसरे क्रम में सुंदरम की प्रीति सिंह व अनिमा टोप्पो का कब्जा रहा। वहीं पुरूष वर्ग में सुंदरम ने अपना जलवा दिखाया। इस निकेतन के शशीकांत धनकर पहले नंबर पर और देवकरण शिवम निकेतन से दूसरे स्थान पर तो तीसरे स्थान पर सत्यम के राजेश खेैरवार रहे। गोला फेंक के पश्चात तवा फेंक का आयोजन हुआ जिसमें शिवम के ही नंदनी ने बाजी मारी तो द्वितीय स्थान पर सत्यम के विमला कुजूर रहीं जबकि सुंदरम की अनिमा टोप्पो को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह पुरूष वर्ग में सत्यम निकेतन के ओमप्रकाश को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा, वहीं शिवम के अभय व देवकरण ने शानदार प्रदर्शन कर तवा फेंक पर कब्जा किया।

दौड़ के क्षेत्र में 800 मीटर के दौड़ सत्यम के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया इस निकेतन ऋषभ निषाद और राजेश खैरवार क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे तो सुंदरम के आशुतोष को तीसरे स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा। आज के सभी खेलों को संपन्न कराने में व्यायाम निदेशक सुभाष त्रिपाठी, अमित तिवारी, सुनील राव, साजिद खान, स्वर्णिम शुक्ला, शबाना खान, आर बी कैवर्त एवं खेल संयोजक करीम खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आज के इस पूरे खेल कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो मनोज कुमार सिंह, बी टी आई प्राचार्य अहर्निश पाल सहित डॉ श्रीमती महालक्ष्मी सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, डॉ.अजीता मिश्रा, एन.एम. रिजवी, डॉ रीमा शर्मा, डॉ. संजय आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.ए.के.पोद्दार, डॉ.डी.के.जैन, डॉ नीला चौधरी, करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती निधि शर्मा, श्रीमती संतोषी फर्वी, राघवेन्द्र अधिकारी,जयेन्द्र कुमार मिरे, मुरारी लाल यादव, रईस खान, अभिनव व पूनम सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहें।


उक्ताशय की जानकारी खेल संयोजक करीम खान ने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *