श्री रामनवमी शोभायात्रा निकलेगी धूमधाम से…..शिवसेना की हुई बैठक…विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा….
खासखबर बिलासपुर / शिवसेना द्वारा विगत 40वर्षो से पूरे प्रदेश में श्री रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाती है। जो आगामी दिनों में रायपुर में प्रदेश स्तरीय भव्य शोभायात्रा 20 अप्रैल एवम बिलासपुर जिले में जिला इकाई द्वारा 25 अप्रैल 2024 को आयोजन किया जाना है।
जिसकी तैयारी के संदर्भ में प्रथम बैठक बिलासपुर जिला इकाई द्वारा आयोजित की गई। सभी विधानसभा एवम नगर के पदाधिकारी को शोभायात्रा को भव्य बनाने जिम्मेदारी दी गई है।साथ ही संगठन विस्तार हेतु शहर उपाध्यक्ष बिलासपुर की जिम्मेदारी कमलेश गुप्ता जी को दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा जी जिला अध्यक्ष नवीन यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुकेश देवांगन, तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष नीलमणि कौशिक, एवं द्वारिका वस्त्रकार, बेलतरा विधानसभा से गीता राम आयाम, शिव शंकर साहू,पिंटू धीवर , मस्तूरी विधानसभा से राधेश्याम खांडेकर, बिल्हा विधानसभा से अशोक निषाद जी दुर्गेश ठाकुर, बिलासपुर से शहर उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता , संतोष यादव, शिव रजक, दिलीप देवांगन आदि लोग उपस्थित थे।