Blog

संविधान बचाओ आंदोलन की तैयारी बैठक में उठा बिजली संकट का मुद्दा, तिफरा बिजली कार्यालय पहुंचे कांग्रेसजन

कार्यपालक निदेशक से मुलाकात कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी इलाक़ो में समस्या के जल्द समाधान की मांग,ईडी को दिया अल्टीमेटम

बिलासपुर। जांजगीर में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली की तैयारी को लेकर शनिवार को कांग्रेस भवन में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक रखी गई थी। शहरी व ग्रामीण इलाकों से कांग्रेसजनों की बड़ी संख्या में जांजगीर में सहभागिता को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी साथ ही जिम्मेदारी तय करने की बात भी हो रही थी। इसी बीच ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्या का हवाला देते हुए परेशानियों का जिक्र किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी से जनता से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और चर्चा आगे बढ़ाते हुए समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस द्वारा मैदानी लड़ाई लड़ने की बात कही। इसकी गंभीरता भी नजर आई। बैठक खत्म होते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में शहर अध्यक्ष विजय पांडे विधायक दिलीप लहरिया पूर्ब विधायक सियाराम कौशिक , ब्लॉक अध्यक्षों सहित कांग्रेसजनों ने सीधे तिफरा बिजली कार्यालय का रुख किया और कार्यपालक निदेशक ए के अमवस्ट् से मिलकर अपनी बातें व मांगें रखी।

       कांग्रेस भवन में किसी विशेष मुद्दे पर आयोजित बैठक के दौरान यह पहली बार देखने को मिला जब जनता से जुड़े मुद्दे को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा उठाए जाने पर इसे ना केवल गंभीरता से लिया वरन इस पर गंभीर और लंबी चर्चा भी हुई। शनिवार को आयोजित बैठक का एजेंडा पहले से तय था। तय एजेंडा पर चर्चा के दौरान जब आम लोगों से जुड़े मुद्दे और दिक्कतों का विषय सामने आया तब जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने इस पर विस्तार से चर्चा करने की बात कही और तय एजेंडे के बाद इस पर लंबी चर्चा भी हुई। गर्मी के माैजूदा माहौल में शहर व गांव बिजली संकट से जूझ रहा है। एक बार बिजली गुल हुई तो घंटों इंतजार करना पड़ता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसे शहरी व ग्रामीणों का मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस जोर शोर से उठाएगी और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने जरुरत पड़ी तो सड़क की लड़ाई भी लड़ेगी। बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने आंदोलन की रणनीति भी बनाने पर जोर दिया। ज़िला स्तर सहित ब्लाक स्तर पर चरण बध आंदोलन खड़ा करने के अलावा निगरानी कमेटी बनाने पर भी चर्चा हुई। 

0 कांग्रेस भवन में बनी रणनीति, ईडी कार्यालय की ओर किया रुख
बिजली समस्या से ग्रामीणों व शहरवासियों को निजात दिलाने रणनीति बनाने के तत्काल बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने तिफरा ईडी कार्यालय की ओर रुख किया। तिफरा में कार्यपालक निदेशक से मुलाकात कर जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित बारी बारी से मरुत्रु विधायक दिलीप लहरिया ने भीबिजली संकट को लेकर चर्चा की और मौजूदा दौर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने की मांग की।
0 विजय ने ये सवाल भी उठाए
0 ग्रामीण व शहरी इलाकों में ट्रांसफार्मर की व्यवस्था समय रहते क्यों नहीं की जा रही है। बिगड़े ट्रांसफार्मर को समय रहते दुरुस्त क्यों नहीं किया जा रहा है।
O जब बिजली विभाग को ये जब ये पता था कि पूरे ज़िले में गर्मी में बिजली का लोड बढ़ेगा और शासन के योजना के तहत लगभग 400-से 500 नये ट्रांसफ़र लगने थी वे क्यों नहीं लगाए गये
0 गर्मी के पहले और बारिश से पहले प्री मेंटनेंस किया जाता है। इसके लिए घंटों बिजली आपूर्ति ठप रखी जाती है,इसके बाद भी आपूर्ति व्यवस्था ठीक क्यों नहीं रहती।
0 मैनपावर की कमी से जूझ रहे बिजली कंपनी में मैदानी कर्मचारियों की संख्या क्यों नहीं बढ़ाई जा रही है। लोगों को क्यों परेशान किया जा रहा है।
0 पूर्ब वर्ती कांग्रेस सरकार में 132केवीए छमता का सब स्टेशन स्वीकृत हुआ और आज तक क्यों नहीं लग पाया
0 वर्तमान में 220 केवीए का सब स्टेशन लगाने की घोषणा हुई हैं यह कब तक लग पाएगा क्या इसकी की समय सीमा निर्धारित है
आज प्रतिनिधि मंडल में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी शहर अध्यक्ष विजय पांडे विधायक दिलीप लहरिया पूर्ब विधायक सियाराम कौशिक , राजेंद् शाहू डब्बू शहज़ादी क़ुरैशी , सुधांशु मिश्रा शिल्पी तिवारी स्वर्ण शुक्ला प्रीति पाट्नवार पवन साहू ब्लॉक अध्यक्ष गण आदित्य दीक्षित जावेद मेनन नागेंद्र रॉय झगड़ राम सूर्यवंशी विनोद शाहू गीतांजलि कौशिक लक्ष्मीनाथ शाहू बिहारी देवांगन शेरू असलम रणजीत सिंह अनिल यादव , पार्षद पुष्पेन्द्र शाहू सुनील सोनकर संजय भास्कर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *