Blog
सबसे ज्यादा मतदान मस्तूरी तो सबसे कम मतदान कोटा में हुआ…..जाने और 6 विधानसभा में कितना हुआ मतदान….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / जिले में मतदान करने का सिलसिला लगातार जारी है….लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे है…सुबह से जागरूक मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान कर रहे है…सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा…लेकिन जैसे जैसे समय बढ़ता गया वैसे ही मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया..देखिए इस रिपोर्ट में….
कहा कितना मतदान हुआ है….इसमें सबसे ज्यादा मस्तूरी विधानसभा में और सबसे कम मतदान कोटा विधान सभा में हुआ है….