Blog

समोसे के विवाद मे गई नाबालिक की जान…..48 घंटे के भीतर पुलिस ने क़त्ल की गुत्थी को सुलझाया

राजनांदगांव
/ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सोमनी कृष्णा पाटले के नेतृत्व में थाना सोमनी के अंतर्गत ग्राम मौहाभाटा और मुड़ीपार रेलवे ट्रैक के मध्य एक युवक की लाश मिली जिसे थाना सोमनी के मर्ग क्रमांक 20/24 कायम कर जांच मे लिया गया अज्ञात युवक की पतासाजी हेतु सोमनी थाना निरीक्षक कृष्णा पाटले द्वारा टीम को लगाया गया प्रारंभिक जांच मे अज्ञात युवक की ट्रेन से गिरकर ही मौत होना प्रतीत हो रहा था किन्तु पता साजी के दौरान मृतक कि पहचान समीर महानंद पिता वरुण महानंद उम्र 14 वर्ष निवासी गोपाल नगर थाना गुडियारी रायपुर के रूप मे हुई जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि समीर की मौत ट्रेन से गिरने की वजह से नही बल्कि उसके ही साथी नाबालिग बालक उम्र 14 वर्ष निवासी रायपुर के ट्रेन मे समोसे को लेकर विवाद होने के कारण ट्रेन से ढकेल देने के कारण हुई है जिस पर थाना सोमनी मे अपराध क्रमां 95/24 धारा 302 भादावि के तहत मामला दर्ज हुआ और विधि से संघर्षरत बालक उम्र 14 वर्ष निवासी गोपाल नगर रायपुर को गोपालनगर रायपुर को पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत बाल किशोर न्याय मे पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह राज. भेजा गया इस कारवाही मे निरीक्षक कृष्णा पाटले, उपनि जलालुदीन खान, आर. शहबाज सिद्दीकी, विकास, मनोज ठाकुर, विनोद महिलंगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *