साहब कब आयेगी बिजली,अंधेरे में रहना मुश्किल हो रहा….खपत कम और बिजली बिल ज्यादा का करना पड़ता है भुगतान
लगातार कई घंटे तक बिजली बंद होने से आमजनता हो रही हालाकान
अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता हुए त्रस्त
बिलासपुर।साहब करीब एक घंटे से बिजली बंद है।कब आयेगी बिजली,मेरा एग्जाम है।तो किसी ने कहा कि मेरी घर में तबियत खराब है तो किसी का कहना है कि लगातार बिजली बन्द होने से साहब भारी गर्मी में रहना मुश्किल हों रहा है । दरअसल बिजली न्यायधानी बिलासपुर सहित आस-पास के इलाकों में इन दिनों लगातार हो रही विद्युत कटौती और अनियमित आपूर्ति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। इस पूरे मामले में सबसे चिंता की बात यह है कि विद्युत विभाग के आला अधिकारियों और कर्मचारियों का रवैया बेहद लापरवाह और उदासीन नजर आ रहा है, जिससे उपभोक्ताओं में भारी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है।
बता दे एक समय छत्तीसगढ़ की पहचान पावर हब के रूप में होती थी,लेकिन आज वही पहचान बिजली संकट और बदहाल व्यवस्था के साथ साथ आंख मिचौली के रूप में जानी पहचानी का रही है।यही नहीं कई कारणों से धुंधली भी पड़ती जा रही है।
देखा जाए तो बिलासपुर के कई इलाकों में बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों बिजली गुल हो जाती है। गर्मी के इस भीषण मौसम में, जब तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, तब इस तरह की बिजली कटौती लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। घरेलू उपभोक्ता हों या व्यापारी वर्ग, सभी इससे परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर के जरूरी काम, दुकानों का संचालन और अस्पतालों की सेवाएं सब कुछ प्रभावित हो रहा है।इसमें सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जब उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर बिजली विभाग के कॉल सेंटर या शिकायत केंद्रों पर संपर्क करते हैं, तो वहां से उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता। शिकायतों पर कार्रवाई तो दूर, कॉल उठाना भी जरूरी नहीं समझा जाता है। यह लापरवाही न सिर्फ उपभोक्ताओं की समस्याओं को बढ़ा रही है, बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।जिसके कारण आमजनता काफी परेशान है।
शहर के चारो तरफ अंधकार और बिजली के बिना रहने को हुए मजबूर
लगातार हो रही बिजली कटौती और आंख मिचौली से आम जनता भयंकर परेशान है।कुछ लोग तो इतने गुस्से में रहते है की कही कोई तोड़फोड़ न कर दे।चूंकि अचानक लाइट बन्द करना और घंटो फोन नहीं उठाना उसके बाद बन जाएगा कहकर नहीं बनाना।
जिसके कारण लगातार लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।देखा जाए तो शहर और आसपास का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पर बिजली बन्द होने की शिकायत नहीं मिली है।
बीच में बिजली ऑफिस का वीडियो हुआ था वायरल
राजकिशोर नगर स्थित बिजली कार्यालय में विभाग के कर्मचारी रात के समय ऑफिस के भीतर कूलर की हवा में चैन की नींद सोते हुए पाए गए। इस पूरी घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां एक ओर आम जनता बिजली की समस्या से त्रस्त है, वहीं जिम्मेदार कर्मचारी पूरी बेफिक्री के साथ नींद के मजे ले रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं का गुस्सा और भी भड़क गया है।
पहले तुरंत आकर बना देते थे
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले जहां मामूली फॉल्ट पर भी विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचते थे,वहीं अब घंटों तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है।एक बार नहीं बल्कि कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद कोई कर्मचारी नहीं आता है और जब आता भी है तो समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाता। ऐसा मालूम होता है जैसे विभाग की प्राथमिकता में उपभोक्ता कहीं नहीं हैं।बल्कि अपनी मर्जी से काम करना है।
बिजली विभाग की सुस्त रवैया
बिजली विभाग की इस सुस्त और गैर-जवाबदेह व्यवस्था ने पूरे शहर को अंधेरे में धकेल दिया है न केवल वास्तविक अर्थों में, बल्कि विकास की संभावनाओं के लिहाज से भी पीछे कर दिया है। बिलासपुर जैसे उभरते शहर में यह स्थिति बेहद शर्मनाक और चिंता जनक है। जिसमे अब उपभोक्ताओं कि बिल्कुल नहीं सुनते है।
वर्जन
बिजली कब आती है कब जाती है किसी कों पता नहीं । लेकिन बिजली आई तो आपका सौभाग्य है ।कांग्रेस सरकार में बिजली बन्द होने का।जमकर विरोध भाजपा ने किया था।अब वह सरकार में है तो भाजपा को लगातार बन्द हो रही बिजली को ध्यान देना चाहिए ताकि बार बार बन्द न हो।उपभोक्ता बिजली बिल ज्यादा पटाता है।और बिजली खपत कम करता है।पहले तो बिजली में छूट भी मिलता था अब तो बन्द हों चुका है।
महेश दुबे
कांग्रेस नेता
वर्जन
बिजली का लगातार बंद होना कही न कहीं
इसमें गडबड है।बारिश,आंधी तूफान और पेड़ों की कटाई भी हो सकता है।और इन दिनों बारिश के पहले मेंटेनेंस भी किया जा रहा है। इसलिए बिजली बन्द होता है।ताकि आने वाले बारिश में बिजली बन्द होने की समस्या न हो सकें।
मनीष अग्रवाल
भाजपा नेता
वर्जन
बिजली लगातार बंद हो रही है।बिजली बंद होने से घर में रहना मुश्किल हो गया है।भारी गर्मी और अंधकार के कारण लोगो का तबियत खराब होते जा रहा है।
जबकि इसके पहले ऐसा कभी नहीं था।लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से बिजली ने आंख मिचौली करके तमाशा बना दिया है।
दिलीप शर्मा
स्थानीय निवासी सरकंडा
वर्जन
बिजली ने काफी परेशान कर दिया है।पहले खपत कम होता था और बिजली भी कम आता था अब तो दिन में न जाने कितनी बार बिजली बन्द होती है और बिजली बिल पहले से ज्यादा आता है।जिसके कारण पूरा बजट गड़बड़ा गया है।
संजय मोदी
स्थानीय निवासी सरकंडा
वर्जन
बिजली के लगातार बंद होने की शिकायत मिल रही है।इसके लिए सम्बन्धित अफसरों को निर्देशित किया गया है।और कोशिश है कि बिजली जल्द से जल्द पहले जैसे व्यवस्था कर सकें।इससे आमजनों को किसी तरह की समस्या न हो।
एसके जांगड़े
अधीक्षण अभियंता
बिजली विभाग