सिंहवाहिनी दुर्गा ने मूर्ति पर पाया प्रथम शिल्ड….पंडाल में आदर्श ने मारी बाजी,डीजे में विशाल शक्ति और झांकी में वक्रतुंड दुर्गोत्सव समिति ने मारी बाजी

दुर्गा झांकी विसर्जन आयोजन समिति के द्वारा किया गया सम्मान
शहर के पूरे समिति वालो का किया गया सम्मान
बिलासपुर।-दुर्गा झांकी विसर्जन आयोजन समिति ने एक बार फिर से शहर की दुर्गा मूर्तियों,पंडाल,झांकी और डीजे के लोगो का सम्मान करके मान बढ़ाया है।इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार देकर प्रशस्ति पत्र और शिल्ड से सम्मानित किया है।

दरअसल समाजसेवी प्रतीक तिवारी ने यह आयोजन दूसरी बार किया है।इस आयोजन का मतलब कुछ और नहीं बल्कि शहर की समितियों को एकजुट करके उनका सम्मान करना है।यही कारण है कि समाजसेवी प्रतीक तिवारी ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में बने देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन में शनिवार को समितियों का सम्मान किया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता महेश दुबे शामिल रहे।जिन्होने समिति के लोगो का सम्मान किया।इस अवसर पर महेश दुबे ने कहा कि निश्चित ही यह अच्छी परंपरा है जिसमें सभी लोग एकजुट होकर मिलते है और समितियों के लोगो का आपस में भी जन पहचान होता है।

इससे लोगो का हौसला बढ़ता है और लोगो में उत्साह बना रहता है।
इसलिए इसे प्रतीक के माध्यम से अब और अच्छा और बेहतर करने की कोशिश की जाएगी।ताकि यह आयोजन एक मिशाल बन सके।वही प्रतीक तिवारी ने कहा कि उनकी यह एक छोटी सी कोशिश है।ताकि सभी लोगो को एक साथ जोड़कर रख सकूं।भले ही यह दूसरा साल है लेकिन हर साल कुछ न कुछ नया करने की कोशिश जरूर करूंगा।जिसमें आप सभी लोगो के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत पड़ेगी।और यह काम किसी अकेले का नहीं है बल्कि आप सभी का है जिनकी मेहनत और सहयोग से संभव हो सका है।

मूर्ति–
तृतीय संयुक्त
जय जय दुर्गोत्सव समिति माताचौरा/
जय अंबे दुर्गोत्सव समिति धुरीपारा
द्वितीय नवसंकल्प दुर्गोत्सव समिति सीएमडी कॉलेज
प्रथम सिंहवाहिनी दुर्गोत्सव समिति शिव टॉकीज चौक!!
स्थल सज्जा
3rd नवयुवक गोलबाजार/तिलक नगर पोस्ट ऑफिस
2nd नवयुवक मसानगंज गुपचुप
पंडाल
1st आदर्श दुर्गोत्सव समिति गोडपारा
डीजे
3rd देव ऑडियो रपटा चौक
2nd शीतला चंद्रशेखर तेलीपारा
1St साहू डीजे विशाल शक्ति तेलीपारा
झांकी
3rd बंधुमंडल दुर्गोत्सव समिति गोड़पारा
2Nd नवीन दुर्गोत्सव समिति तेलीपारा
1st वक्रतुंड दुर्गोत्सव समिति संतोष भुवन,,
