Blog
सिग्नल लगे चौक चौराहों पर किराया भंडार के सौजन्य से लगाया गया पंडाल…लोगो को कड़ी और तपती धूप से मिल रही राहत…….हो रही जमकर सराहना….
रायपुर/ रायपुर यातायात पुलिस की पहल पर सिग्नल लगे चौक चौराहों पर किराया भंडार के सौजन्य से पंडाल लगाया गया है। पंडाल लगने से चौक के सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को कड़ी धूप से राहत मिली है,राहगीरों ने छाया उपलब्ध कराने के लिए पुलिस व किराया भंडार संचालकों का आभार व्यक्त किया है।आपको बात दे इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है…
जाहिर सी बात है की ऐसे में आमजनो को आने जाने और सिग्नल में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए धुप सहना पड़ता है….ऐसे में यह छाँव निश्चित ही आमजनो को काफी हद तक लाभ देगा…..