Blog

सिरगिट्टी पुलिस ने की अवैध कबाड पर कार्यवाही…अवैध कबाड के साथ पकड़ाया आरोपी….चोरी का सामान बेचने के लिये कबाड सामान वाहन मे रखा हुआ था….लोहे का कबाड 15 क्विंटल किया गया बरामद

’’ लोहे के कबाड सामान जुमला कीमती 535000 रू. की जप्ती।
’’ वाहन माजदा व पिकप कीमती 1000000 रू. किया गया जप्त।

खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे ‘‘आॅपरेशन प्रहार‘‘ अभियान के तहत् अवैध कबाड पर अंकुश लगाने हेतु के आदेश परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम द्वारा अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 02.04.2024 को मुखबीर सूचना पर आरिफ रहमान मलिक पिता अजीजुर रहमान मलिक उम्र 33 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर को तिफरा इण्डस्ट्रियल एरिया रेल्वे पटरी के पास से पिकप वाहन क्रमांक सीजी10 बीई 5033 तथा वाहन छोटा हाथी क्रमांक सीजी10सी 5580 मे रखे टीन का कबाड व अन्य सामान कुल 15 क्विंटल रखा हुआ था। संदेही पास रखे कबाड सामान के संबंध मे वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर लोहे के कबाड सामान 15 क्विंटल कीमती 535000 रूपये तथा 02 वाहन कीमती 1000000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द पाये जाने से आरोपी के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक भारती मरकाम, सउनि उमेश उपाध्याय, प्र.आर. 675 प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक केशव मार्को व विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *