Blog

सेल्समैन ने ग्राहक से मारपीटकी,फिर वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी का मोबाइल लूटा,फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं

सिरगिट्टी शराब दुकान के कर्मचारियों की खुलेआम गुंडागर्दी 

ग्राहक की बीयर की बोतल और लात घुसो से की बेरहम पिटाई

वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मी से की हुज्जतबाजी ..

कैमरे में कैद हुई पूरी करतूत

बिलासपुर । सिरगिट्टी पुलिस ने मोबाइल लूटने और मारपीट करने वाले शराब दुकान के सेल्समैन के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।बल्कि उल्टा पीड़ित से आवेदन लिखवा कर मोबाइल दिलवा कर चलता कर दिया है।


पूरा मामला सिरगिट्टी  इलाके में स्थित सरकारी शराब दुकान का है जहां एक ग्राहक शराब खरीदने के लिए शराब दुकान गया था।इसी बीच ग्राहक का शराब के बार कोड को लेकर सेल्समैन से  विवाद हो गया।जिसमें दोनों ने एक दूसरे को जमकर गाली दिया और बाहर में देख लेने की धमकी दी।इसके बाद गुस्से में आकर सेल्समैन  दुकान से बाहर निकला और  ग्राहक से भीड़ गया।
सेल्समैन ने सरेराह सबके सामने ग्राहक की बेदम पिटाई की । इतना ही नहीं इस दौरान वीडियो में एक कर्मचारी बीयर की बोतल से ग्राहक पर हमला करता नजर आ रहा है लात घुसो से पिटाई करने के बाद कर्मचारियों ने जमकर गाली गलौज करते हुए ग्राहक पर पत्थर भी बरसाना शुरू कर दिया ।तभी वहा से गुजर रहे एक मीडियाकर्मी  एल्विन प्रधान ने अपने मोबाइल में कर्मचारियों की गुंडागर्दी कैद करनी शुरू की तो शराब दुकान के सेल्समैन ने उसका मोबाइल भी छीन लिया ।और गाली देते हुए उसे भगा दिया।


जिसके कारण आसपास में दहशत का माहौल बन गया था।
हालाकि इस दौरान मार खा चुके ग्राहक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और
मीडियाकर्मी ने घटना की सूचना सिरगिट्टी
पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और
सेल्समैन को समझाइश देकर मीडिया कर्मी का मोबाइल दिलवाया।
जबकि मीडियाकर्मी के खुद पुलिस को बताया और आवेदन लिखकर दिया कि शराब दुकान के सेल्समैन ने उसका मोबाइल छीना और उसे देख लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद भी सिरगिट्टी
पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई करना छोड़ उसे सिर्फ समझाइश दिया और मीडियाकर्मी का मोबाइल वापस करवा दिया।जबकि आवेदन में मीडिया कर्मी ने साफ लिखा है कि वीडियो बनाते वक्त शराब दुकान के सेल्समैन ने मोबाइल छीना और अपने पास रख लिया।
जो लूट की श्रेणी में आता है।लेकिन पुलिस ने सेल्समैन पर न तो अपराध कायम किया न उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की,बल्कि शराब दुकान का सेल्समैन होने की वजह से उससे उल्टा मारपीट वाले मामले का आवेदन भी ले लिया
जो समझ से परे है।
जबकि घटना के वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मारपीट करने वाला कोई और नहीं बल्कि सेल्समैन है और मीडिया कर्मी का मोबाइल भी छीना है।इसके बाद भी पुलिस ने भेदभाव करते हुए सेल्समैन को बचाया है।

*मारपीट करने वाले कर्मचारी पर कब होगी कार्रवाई*

आबकारी विभाग  वायरल वीडियो के आधार पर कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करती है।चूंकि यह पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी आबकारी विभाग के कर्मचारी कई बार मारपीट के चुके है जिसके कारण विवादों में और सुर्खियों में आबकारी विभाग बना रहा है।

*वायरल वीडियो से मचा हड़कंप*

सिरगिट्टी शराब दुकान के सामने हुए मारपीट और हंगामा को लेकर कई तरह की बाते।सामने आ रही थी।इसमें सीधे आरोप लग रहा है कि आबकारी विभाग के संरक्षण में कर्मचारी गुंडागर्दी कर रहे है।जिसके कारण  लोगो मे नाराजगी बनी हुई है।शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं देता है और न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई होती है।

*सेल्समैन करते है गुंडागर्दी*

आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते सरकारी शराब दुकान में तैनात कर्मचारियों की मनमानी और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है । ओवर रेट में शराब बेचने या किसी प्रकार की शिकायत पर शराब दुकान के कर्मचारी अपना आपा खो कर ग्राहक से मारपीट में उतर आते है । तभी तो शराब खरीदने गए ग्राहक से मारपीट करके गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी भी दी।

*आम लोग रहते तो कब की हो जाती लूट की कार्रवाई*

मीडियाकर्मी के साथ अन्य लोग भी यही बोलने लगे है कि आमजनता या की भी साधारण व्यक्ति रहता तो कब का अपराध कायम हो जाता लेकिन शराब दुकान का सेल्समैन है इसलिए उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज नहीं किया गया है।जबकि कई ऐसे मामले सामने आए है जिसमें पुलिस खुद भी संज्ञान लेकर वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करती है।लेकिन इसमें मार खाने
वाले ग्राहक का इंतजार कर रही है और जो आवेदन दिया है उसके आवेदन पर लूट का मामला दर्ज करने की बजाए पुलिस मोबाइल दिलवा कर वाहवाही लूट रही है।

वर्जन
सेल्समैन के खिलाफ शिकायत मिला है जिसकी जांच की जा रही है। मार खाने वाला ग्राहक भी आयेगा तो उसकी शिकायत भी दर्ज होगी।मीडियाकर्मी खुद नहीं चाहता कि  जुर्म दर्ज हो।

किशोर केवट
टीआई सिरगिट्टी थाना

वर्जन
मेरा मोबाइल सेल्समैन  ने छीना था।जिसे टीआई ने करवाया है।मैने अपना आवेदन दिया है।बाकी जांच के बाद कार्रवाई करने बोला गया है।

एल्विन प्रधान
मीडियाकर्मी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *