सोने,चांदी के जेवरात, नगदी रकम,मोबाइल और लैपटाप पार करने वाला गिरफ्तार….आरोपी शुभम निकला चोर….मौके का फ़ायदा उठाकर किया था चोरी….
खासखबर बिलासपुर / प्रार्थी संतोष कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय बंसीलाल शर्मा उम्र 54 वर्ष निवासी शंकर मंदिर के पास मननु चौक टिकरापारा बिलासपुर थाना कोतवाली जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26 2 2024 की रात लगभग 11:00 बजे पूरे परिवार खाना खाकर सो गए थे बाहर का दरवाजा लगाना भूल गए थे रात लगभग 3:00 बजे टॉयलेट करने उठा तब तक सब कुछ ठीक था कि आज दिनांक 27.02.24 को सुबह लगभग 5:00 बजे उसकी मां उठी देखी तो बाहर का दरवाजा खुला हुआ था तथा कमरे में रखें लकड़ी की अलमारी खुला था ताला नहीं लगा था आलमारी में रखे कपड़े बिखरा हुआ था तथा आलमारी के अंदर एक स्टील डब्बा में रखे सोने चांदी के जेवर तथा कमरे के अंदर खूंटी में टंगा फुल पैंट की जेब में रखा नगदी रकम ₹5600 एवं दोनों एटीएम जिसमें से एक SBI एवं दूसरा BOI कंपनी तथा कमरे के टेबल में रखा एक नग गैलेक्सी A3 कंपनी का मोबाइल जिसमें एयरटेल के सिम नंबर लगा हुआ है एवम एक नग लैपटॉप ASUS DULCORE 2 जुमला कीमती 66800 के जेवराती एवं सामानों की चोरी दिनांक 27.02.24 के प्रातः 4:00 बजे से 5:00 बजे तक के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 104/2024 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह द्वारा अपराधो एवम चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सख्त रूप से निर्देशित किया गया है ,जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दिनांक 29.02.24 को संदेह के आधार पर आरोपी शुभम उर्फ सुभ्या यादव पिता गणेश यादव उम्र 22 वर्ष साकिन ?मन्नू चौक शिव पान ठेला के पास टिकरापारा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। चोरी गई मसरूका को आरोपी के निशान देही पर जप्त कर वजह सबूत कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 380 भादवि का घटित करने सबूत पाए जाने से दिनांक 29.02.24 को 18.55 बजे गिरफ्तार किया गया एवम रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
उपरोक्त कार्य में उपनिरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, उपनिरीक्षक बसंत साहू, प्रधानरक्षक निर्मल सिंह, आरक्षक _ गोकुल जांगड़े, नुरुल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।