Blog

स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह का हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश

CG:– स्कूल शिक्षा सचिव ने सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिएहैं।

रायपुर। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सभी कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है पत्र में स्कूलों में स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

जारी निर्देश में कहा गया है कि भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। इसी गौरव को संबोधित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी स्कूलों में शिक्षक, विद्यार्थी, एनसीसी,एनएसएस के कैडेट अभिभावक जनप्रतिनिधियों को भी सम्मिलित करते हुए संस्कृति विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

जारी निर्देशों के तहत स्कूली बच्चों व शिक्षकों की तिरंगा रैलियों का आयोजन करने, तिरंगा दौड़ और मैराथन का आयोजन करने, विद्यालयों में ध्वजारोहण उपरांत मिष्ठान वितरण का आयोजन, स्कूली बच्चों/शिक्षकों/ पालकों के द्वारा तिरंगा प्रतिज्ञा का आयोजन, तिरंगा सम्मान का आयोजन,तिरंगा सम्मान से संबंधित निबंध चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सभी समस्त संकुल प्रभारी स्कूलों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में मॉनिटरिंग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *