Blog
हर 3 महीने में करती है रक्तदान….अब तक 29 बार कर चुकी है रक्तदान…

खासखबर बिलासपुर / पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की अध्यक्ष ऐसी महिला से मैं आपका परिचय करवाना चाहूंगा जिनका नाम है पायल शब्द लाठ ,जो लगातार 29 बार रक्तदान हर 3 महीने में हर जरूरतमंद के लिए और मानव सेवा मैं अपना योगदान रक्तदान के माध्यम से कर रही हैं । आज भी पायल ने एक डिलीवरी महिला पेशेंट के लिए रक्तदान किया खून मिलने से जिसका समय में उसे महिला का ऑपरेशन हो सका
हम इनके जज्बे को सलाम करते हैं और इनका एक सपना है की पायल का लगातार 100 बार रक्तदान करने का लक्ष्य है । हम आशा करते हैं उनका लक्ष्य पूरा हो और यह हमेशा खुश रहे सेहतमंद रहे ।
आप ओर हम एक कदम नेकी की और
रक्तदान करते चलिए , खुशिया बाटते चलिए