Blog
होटल, ढाबा एवं चखना सेंटर में शराब पिलाने वालों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

खासखबर राजनांदगांव/ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में होटल, ढाबा एवं चखना सेंटर मैं शराब पिलाने वालों के विरूद्ध जिले के थानों में की गई कार्यावाही

जिसमें थाना कोतवाली में 36च की 03 कार्यावाही , बसंतपुर में 36 च की 03 कार्यावाही, लालबाग में 36च की 02 कार्यावाही, चिखली में 36 च की 01 कार्यावाही तथा 34 ए की 02 कार्यावाही, सुरगी में 36 च की 02 कार्यावाही, तुमड़ीबोड़ में 36 च की 01 कार्यावाही, डोंगरगढ़ में 36 च की 03 कार्यवाही, छुरिया में 36 च की 01 कार्यावाही, घुमका में 36 च की 02 कार्यावाही हुई

इस तरह जिले में बीती रात होटल, ढाबा चखना सेंटर में छापा मारकर कुल 36 च आबकारी एक्ट के तहत 18 कार्यवाही की गई है।