होटल पैट्रिशियन में संदिग्ध गतिविधियों पर सिरगिट्टी पुलिस की कार्रवाई

रूम से शराब और प्रतिबंधित हुक्का जब्त
होटल में लड़के लड़कियां कर रहे थे शराबखोरी
उड़ा रहे थे हुक्का के छल्ले, कमरा किसी और नाम से था बुक
बिलासपुर। पुलिस ने दिनभर कार्रवाई करके कोटपा एक्ट के तहत 140 मामले बनाए है। दूसरी तरफ शहर के रईसजादे होटल पैट्रिशियन के कमरे में हुक्का के छल्ले उड़ाते पकड़े गए है। होटल का कमरा किसी और के नाम पर बुक था और ऐश कोई और कर रहे थे।
26 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने जिले भर में तंबाकू के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजार क्षेत्रों तथा अन्य संवेदनशील स्थलों पर तंबाकू सेवन करने वालों एवं तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के विरुद्ध सघन जांच की गई। इस अभियान के अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के तहत कुल 140 चालानी कार्यवाहियाँ की गईं। इस कार्रवाई के ₹33100 रूपए जुर्माना भी वसूला गया

।अभियान के दौरान ऐसे स्थानों की पहचान की गई जहाँ नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। स्कूल परिसरों के 100 मीटर के भीतर संचालित तंबाकू विक्रेताओं की दुकानों की भी जांच की गई और संबंधित दुकानदारों को चेतावनी दी गई। पुलिस का ये अभियान बुधवार को दिनभर चला और शाम होते होते मुखबिर से एक आलीशान होटल के कमरे में लड़के लड़कियों के हुक्का पार्टी करने की सूचना मिल गई। मुखबिर की सूचना मिली कि होटल पैट्रिशियन के प्रथम तल पर बाहरी और संदिग्ध व्यक्ति आकर रुके हैं।
सूचना के आधार पर मौके पर जाकर होटल प्रबंधन से पूछताछ की गई तथा आगंतुक रजिस्टर की जांच की गई। रजिस्टर में दर्ज विवरण के आधार पर सभी कमरों की विधिवत जांच की गई।लेकिन कमरा नंबर 2008 जो तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक किया गया था, की जांच करने पर उसमें पाँच युवक एवं दो अन्य युवतियाँ पाई गईं। कमरे में शराब का सेवन किया जा रहा था और हुक्का पीकर छल्ले उड़ाए जा रहे थे। कमरे में पाई गई गतिविधियों को देखते हुए सभी लड़के लड़कियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कमरा तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक होने के बावजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए जाने के मामले में होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। नगरीय निकाय विभाग को सख्त वैधानिक कार्रवाई हेतु पत्राचार भी किया जाएगा।
*कमरे में मिले पांच युवक और दो लड़कियां*
पुलिस ने बताया कि कमरा क्रमांक 2008, जो तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक किया गया था, में जांच के दौरान पाँच युवक और दो युवतियाँ मौजूद पाई गईं। कमरे में शराब का सेवन एवं हुक्का पीने जैसी गतिविधियां हो रही थीं। उक्त आपत्तिजनक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की। साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।
*जिसके नाम से कमरा था बुक वह लड़का नहीं था मौके पर*
पुलिस ने बताया कि जिस नाम से कमरा बुक था, वह व्यक्ति कमरे में मौजूद नहीं था, और अन्य लोगों द्वारा कमरे का उपयोग किया जा रहा था। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, नगरीय निकाय विभाग को पत्राचार कर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। थाना सिरगिट्टी पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।