Blog
होली क्रांस स्कूल मंगला में मनाया गया शपथ ग्रहण समारोह

बिलासपुर / दिनांक 30 जुलाई को होली क्रांस स्कूल मंगला बिलासपुर में सत्र 2024-25 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिस्टर डॉ. क्लेरिटा डिमैलो प्राचार्या होली क्रांस स्कूल लालखदान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या सिस्टर डॉ. अनिता मिंज के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बच्चों के नृत्य से किया गया। स्कूल कैबिनेट के अध्यक्ष सत्यम यादव, उपाध्यक्ष कंचन पाल, सचिव हर्ष यादव, सह सचिव प्रांजल देवांगन के साथ कुल 40 सदस्यो को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ, स्काउट गाइड, बैंड ग्रूप सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा स्कूल कैबिनेट के बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। यह जानकारी विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक नरेश कुमार बर्मन ने दी।