होली खेल रहे व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश…पावर एयर राइफल से गोली मारने वाला आरोपी गिरफतार….
खासखबर बिलासपुर /मस्तूरी / दिनांक 25.3.24 के दिन होली त्योहार होने पर मल्हार में देव हेल्थ केयर के बगल खाली जमीन पर प्रार्थी पियूष सिंह ठाकुर अपने साथियों के साथ होली खेल रहे थे नगाड़ा और बॉक्स बजा रहे थे, वही बगल में आरोपी पुल्केश नापित का घर है, जो अपने घर के छत पर चढ़ कर सभी को वहा शोर शराबा करने से मना किया , फिर गंदी गंदी गली गालोच करते हुए अपने पावर एयर राइफल से पियूष सिंह ठाकुर को जान से मारने की नियत से गोली चला दिया, पहली गोली नही लगी तो दूसरा राउंड भरकर फिर से मारा जो पियूष के सीने के बाई ओर लगा आहत वही गिर गया, फिर सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आहत को मस्तूरी अस्पताल ले जाकर इलाज कराए बाद प्रार्थी पियूष सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर आरोपी पुल्केश नापित के खिलाफ धारा 307, 294 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिस एयर पावर रायफल से गोली चलाई थी उसे जप्त किया गया है। मामले में विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनॉक 26.03.2024 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जाएगा।