Blog
बिलासपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष दयाशँकर सोनी एँव पधाधिकारी मिलने पहुंचे MLA से….कई मुद्दों पर की चर्चा….
खासखबर बिलासपुर / बिलासपुर विधानसभा से प्रचँड मतो से विजयी होकर विधायक बने अमर अग्रवाल को जीत की बधाई देने हर कोई पहुंच रहा है…इसी क्रम में आज बिलासपुर स्वर्ण कार समाज के अध्यक्ष दयाशँकर सोनी एँव पधाधिकारी भी पहुंचे रहे…जिन्होंने फूलो की माला और गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया…इस बीच समाज के लोगो ने शहर के विकास और सभी समाज के लोगो को साथ लेकर चलने की बात की…साथ ही कहा की जिस तरह से शहर में गुंडागर्दी बड़ गयी थी उस पर लगाम कसा जाए…ताकि व्यापारी अपना व्यापार बढ़िया से कर सके…इस अवसर पर युवा स्वजातीय स्वर्णकार समाज केंद्रीय समिति के प्रदेश मंत्री संस्कार सोनी भी मौजूद थे..