Blog

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने छात्र-छात्राएं….कृषि महाविद्यालय की पहल

खासखबर बिलासपुर – बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर (छ.ग.) के समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी, छात्र- छात्राएं एवं मजदूर भाई आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने ।

अयोध्या से प्रभु श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को एलईडी के माध्यम से प्राध्यापक, वैज्ञानिकों, कर्मचारीबंधु, छात्र-छात्राओं एवं मजदूर भाइयों को दिखाया गया।

अयोध्या में श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात महाविद्यालय परिसर में डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, बिलासपुर तथा समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने प्रभु श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर आरती वंदना की। श्री राम की आरती वंदना के साथ ही शंखध्वनि, घंटानाद कर प्रभु राम के आगमन की खुशियां मनाई गई तथा प्रसाद वितरित कर जय श्री राम का जय घोष किया।

इस अवसर पर प्रांगण में स्थित महुआ राम मंदिर में प्रभु की पूजा अर्चना कर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

संध्या के समय सूर्यास्त के पश्चात महाविद्यालय, आवासीय एवं समस्त छात्रावासों में दीये जलाकर आतिशबाजी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में प्रभु श्री राम एवं सीता मैया की मनमोहक रंगोली बनाकर पूरा माहौल राममय कर दिया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *