2 ड्रम और 2 जरकीन मे रखे 300 लीटर डीजल बरामद….चोरी करने वाले 4 शातिर चोर पकड़ाए….
खासखबर रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक केशरीनंदन नायक के पर्यवेक्षण में अवैध अवैध कारोबार डीजल बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के तहत अवैध डीजल बिक्री करने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि कचना चौक से विधानसभा जाने सडक किनारे कचना चौक मे सीमा राठौर के खाली प्लाट के सामने बीरगांव निवासी उमेश साव जो कि सफेद रंग का टी शर्ट तथा काला फुल पैन्ट पहना है अपने अन्य तीन साथीयो के साथ कचना चौक मे सीमा राठौर के खाली प्लाट के सामने अवैध रूप से डीजल संग्रह कर अवैध बिक्री करने ड्रम एवं जरकीन मे रखे है कि मुखबिर से प्राप्त सूचना विश्वसनीय होने से प्राप्त सूचना की तस्दीकी एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मौके जाकर घेराबंदी कर रेड किया….तो आरोपी
उमेश साव पिता स्व0 लखन साव उम्र 58 साल सा0 दुर्गा नगर बीरगांव रायपुर (छ.ग.),राकेश साव पिता धूरी साव उम्र 33 साल सा0 हर्षित विहार उरकुरा रायपुर (छ.ग.). उमेश राजवंशी पिता सोमारी राजवंशी उम्र 49 साल सा0 दुर्गा नगर बीरगांव रायपुर (छ.ग.). और रामआश्रय मांझी पिता दाहू मांझी उम्र 50 साल सा0 दुर्गा नगर बिरगांव वार्ड क्र0 35 रायपुर (छ.ग.) द्वारा 2 ड्रम एवं 2 जरकीन मे अवैध रूप से डीजल संग्रह कर अवैध रूप से बिक्री करने की नियत रखे पकडा गया…आरोपियो के कब्जे से 2 ड्रम तथा 2 जरकीन मे रखे कुल 300 लीटर ज्वलनशील तरल पदार्थ डीजल कीमती 28500 रूपय बरामद किया गया है….