24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के नौ नए मामले, हाईकोर्ट के जस्टिस भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। रायपुर में पांच वही बिलासपुर में चार केस मिले हैं। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
रायपुर–बिलासपुर। कोरोना वायरस का नया वैरियंट जेएन 1 तेजी से फैल रहा है देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी इसके मरीज पाए जा रहे हैं। अब तक 30 कोरोना मरीजों की पुष्टि प्रदेश में हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में ही कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें हाईकोर्ट के जस्टिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। कोरोना के चलते देश में मौतों का मामला भी सामने आया है। पीछे 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोविड़ पॉजिटिव के 9 नए मामले सामने आए हैं। जो मामले सामने आए हैं उनमें रायपुर में पांच और बिलासपुर जिले में चार मामले हैं। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब तक जिन तीस मरीजों को डिटेक्ट किया गया है उनमें से 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। 27 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है वही एक मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर में पाए गए हैं। रायपुर में 18, बिलासपुर में 6, दुर्ग में तीन और बस्तर में एक सक्रिय मरीज वर्तमान में है। वहीं देश भर में कोविड की स्थिति के बारे में बात की जाए तो अब तक 4866 केस सामने आ चुके हैं और 51 से अधिक मौतें दर्ज की गई है।