Blog
4 बाइक में आग लगाने वाला नाबालिग बालक गिरफ्तार
देवरीडीह में आगजनी की वारदात को दिया था अंजाम
बिलासपुर। घर के सामने खड़ी चार बाइक को आग के हवाले करने वाले नाबालिग बालक को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
तोरवा पुलिस ने बताया कि पीयूष करियार निवासी देवरीडीह ने घर के सामने खड़ी चार बाइक को किसी के 3.30 बजे से 4 बजे के बीच आग लगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू किया।पुलिस ने आसपास के लोगो से पूछताछ की और सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला।इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर भी रखी जा रही थी । इसी क्रम मे मुखबिर से सूचना के आधार पर विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है ।