Blog

मुस्लिम ऑटो चालक ने मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने पर दी धमकी,कहा ज्यादा भगवानगिरी मत दिखाओ, इतने श्री राम वाले हो तो जाओ अयोध्या,CCTV में कैद हुई घटना

मुस्लिम ऑटो चालक ने मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने पर पुजारी को धमकाते हुए चोंगा उखाड़ फेंकने की धमकी दी। साथ ही मंदिर के बेजा कब्जा में बने होने और ज्यादा भगवान गिरी मत दिखाओ, इतने श्रीराम वाले हो तो जाओ अयोध्या, वहां मंदिर में बैठो बोल कर धमकाने वाले अंदाज में अपशब्दों का प्रयोग किया। हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोनी आईटीआई गेट स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा बजाने पर मुस्लिम ऑटो चालक ने पुजारी को धमकियां दी। ऑटो चालक ने मंदिर के पुजारी को कहा कि बेजा कब्जा में मंदिर बना है, ज्यादा भगवान गिरी मत दिखाओ,इतने श्रीराम वाले हो तो जाओ अयोध्या। इसके साथ ही चोंगा उखाड़ फेंकने की बात ऑटो चालक ने कहीं। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने थाना पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग उठाई। घटना कोनी थाना क्षेत्र की है।

कोनी थाना क्षेत्र के आईटीआई गेट के सामने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है। रवि शुक्ला मंदिर के पुजारी है मंदिर में रोज सुबह आरती के साथ ही लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा का पाठ होता है। पर हनुमान चालीसा का पाठ ईशहाक खान नामक ऑटो चालक को पसंद नहीं है। आज सुबह ईशहाक खान अपनी ऑटो में मंदिर आया और मंदिर के पुजारी को धमकी देने लगा। ईशहाक खान ने धमकाते हुए कहा कि पहले भी लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाने के लिए मना किया हुं। मेरे घर के कमरे में आकर देखो, सुबह से तेज आवाज में लाऊड स्पीकर चलती है,जिससे नींद खराब होती है। मंदिर तुम्हारा बेजा कब्जा में बना है, मंदिर बनाए हो,बजा रहे हो,अच्छी बात है पर कम वॉल्यूम में बजाओ, सुबह से तेज आवाज में बजाने पर मोहल्ले वालों को परेशानी होती है। बोलता भले कोई नहीं है। ऑटो वाले ने धमकाते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि वॉल्यूम बिल्कुल कम, बजा रहे हो तो अपने लिए बजाओ, दूसरे के कान की …… इतने श्री राम वाले हो तो जाओ अयोध्या और मंदिर में जाकर बैठो, टिकट के लिए पैसे में दे देता हूं।

पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी से वायरल हो गया। जिसमें ऑटो चालक द्वारा दी गई धमकी भी रिकॉर्ड हो गई। जिसे सुनकर हिंदूवादी संगठनों में जमकर नाराजगी फैल गई। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने कोनी थाना पहुंचकर ऑटो चालक ईशहाक खान के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। भजन बजाने से मना करने और धमकी भरे लहजे में बात करने का सीसीटीवी वीडियो फुटेज थानेदार नवीन देवांगन को सौंप कर कार्यवाही की मांग की।

शिकायत मिलने पर कोनी पुलिस हरकत में आई। कोनी थानेदार नवीन देवांगन ने कहा कि फुटेज और शिकायत में मिले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। वहीं दूसरी तरफ फिर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑटो चालक ईशहाक खान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23:59