Blog

ABVP ने चलाया सकोरा अभियान…..पशु-पक्षियों के लिए की दाना-पानी की व्यवस्था….

बिलासपुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन, कौशलेन्द्र राव विधि महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं द्वारा Students For Seva के माध्यम से बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए महाविद्यालय परिसर में सकोरा अभियान चलाया गया।इस अभियान के माध्यम से पशु-पंछीयों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई एवं लोगों में इस नेक कार्य हेतु जागरूकता फैलाई गई ! इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य समेत महाविद्यालय परिसर ABVP कार्यसमिति की अध्यक्ष सुश्री नेहा तिवारी, उपाध्यक्ष अभय तिवारी, रोशन लाल यादव, इमरान खान, शौर्य साहू, नंदकिशोर पैंकरा, अमन सोनी, अपूर्वा पैगोरे, समता बघेल, धर्मेंद्र साहू, अभिषेक जैसवाल, नीलकमल तिवारी, तुलसी जांगड़े, अंजुलता साहू, घनश्याम चंद्रवंशी, अभयराज तिवारी, ओजेश मिश्रा, प्रभाकर सिंह, अमन राठौर, राजा दुबे, विकास कौशिक सहित अन्य सभी सदस्य शामिल रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *