ATM मशीन से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाला आरोपी गिरफ्तार….एटीएम मशीन के निकासी द्वार पर प्लास्टिक का कवर लगाकर करता था ATM क्लोन करने का कार्य…जयरामनगर, भारतीय नगर,एवं मंगला के ATM मशीन में किया था छेड़छाड़
*एटीएम मशीन में लगे कैमरे को चेक करने पर मिला आरोपी का हुलिया*
*आरोपी के कब्जे से नगदी दो हजार रूपए टोपी चप्पल एवं पहने हुए कपड़े किया गया जप्त*
खासखबर बिलासपुर / दिनांक 17/03/2024 को प्रकरण के प्रार्थी विल्सन होरो के द्वारा थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कार्य की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 02/03/2024, 06/03/2024 एवम 10/03/2024 को इंडियन ओवरसीज बैंक गौरवपथ शाखा स्थित एटीएम से छेड़छाड़ कर कुल 22000 रुपए निकाल लिया है की रिपोर्ट से तत्काल पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर बैंक से सीसीटीवी फुटेज निकाला गया जिसमे आरोपी के हुलिया के आधार पर मुखबीर तैनात कर आरोपी का पता तलाश किया गया इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिला की उक्त हुलिए का एक व्यक्ति मिनीबस्ती में रहता है, जहां थाना के टीम द्वारा घेराबंदी उक्त व्यक्ति के घर में दबिस दिया जहां एक व्यक्ति मिला नाम पूछने पर अपना नाम
राहुल खांडे पिता राजकपूर खांडे उम्र 27 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
बताया जिसको अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर पूछताछ करने घटना कारित करना स्वीकार किया और एटीएम मशीन से 22000 रुपए निकालना बताया उक्त पैसे में से 20 हजार रूपए को महाशिवरात्रि के दिन टेंट एवं बाजा में खर्च करना बताया आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी के कारणों को बताते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।