Blog
BCCI के उपाध्य्क्ष से मिले EX. MLA शैलेश पांडेय…..भारतीय टीम के जीत की दी बधाई….

बिलासपुर / IPL के पूर्व अध्यक्ष और BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) के उपाध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद राजीव शुक्ला से आज सौजन्य मुलाक़ात हुआ और भारतीय टीम ने विश्वकप जीत कर देश का गौरव बढ़ाया,इसकी बधाई भी दिया।पूर्व MLA शैलेश पांडेय ने कहा की निश्चित ही यह पल यादगार है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता बल्कि हमेशा याद किया जाएगा…