Blog

CCTV कैमरा चोरी करने वाले एक आरोपी सहित एक खरीददार को कोनी पुलिस ने किया गिरप्तार..

आरोपियो से 11 नग सी.सी.टी.व्ही. कैमरा कीमती करीबन 1,50,000 रूपये बरामद

दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380,411 आई पी सी के तहत् की गई कार्यवाही

खासखबर बिलासपुर / प्रार्थी विद्याचरण अग्रवाल निवासी मेडिकल कांप्लेक्स तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर ने थाना कोनी में लिखीत आवेदन पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि श्रीबालाजी कंट्रक्शन कंपनी बिलासपुर में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है उसकी कंपनी SIIPL कंपनी हैदराबाद से पेटी कांटेक्टर के रूप में गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर में बिल्डिंग निर्माण, सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने ठेका लिया था दिनांक 09/04/2024 के शाम करीब 05.00 बजे ब्वायस हास्टल नवनिर्मित बिल्डिंग गुरूघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर में हनीवेल कंपनी का सी.सी.टी.व्ही. कैमरा को कमरा अंदर रखकर ताला लगाकर काम करने वाला कर्मचारी चला गया। दिनांक 10/04/2024 के सुबह 10.00 बजे कर्मचारी आकाश गोश्वामी जो कैमरा काम देखता है ब्वायस हास्टल के पास आकर देखा तो दरवाजा के उपर का ग्लास टूटा हुआ था कमरा अंदर जाकर देखा तो हनीवेल कंपनी का सी.सी.टी.व्ही. कैमरा नही था। कोई अज्ञात चोर ब्वायस हास्टल में दरवाजा के उपर ग्लास को तोड़कर अंदर घुसकर दिनांक 09/04/2024 के रात्रि में चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी सूरज साहू निवासी ग्राम भरनी (परसदा) जो कि सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है को तलब कर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो अपना जुर्म स्वीकार किया जो उक्त कैमरा को अक्षय कुमार साहू को बेच देना बताया। आरोपी सूरज साहू गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर के नवनिर्मित ब्वायस हास्टल कोनी में दरवाजे के उपर ग्लास को तोड़कर कमरा अंदर घुसकर हनीवेल कंपनी का बुलेट एवं स्टारलाईट सी.सी.टी.व्ही. कैमरा प्रत्येक कैमरा की कीमत 13700 रूपए है को चोरी कर अपने घर ले गया था। उसमें से 07 नग सी.सी. टी.व्ही. कैमरा को ग्राम सेमरताल के दुकानदार अक्षय कुमार साहू को 5600 रूपए में बेच दिया । 04 कैमरा को घर के पैरावट में छिपा दिया जिसे आरोपी सूरज साहू से जप्त किया गया है। 07 नग सी.सी.टी.व्ही. को खरीददार अक्षय कुमार साहू के घर ग्राम सेमरताल से बरामद कर जप्त किया गया कुल 11 नग हनीवेल कंपनी का बुलेट एवं स्टारलाईट सी.सी.टी.व्ही. कैमरा कुल कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रूपये को बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो आरोपी सूरज साहू पिता फुलचंद साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम भरनी (परसदा) थाना सकरी जिला बिलासपुर और अक्षय कुमार साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरताल गुड़ी चौक थाना कोनी जिला बिलासपुर को आज विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि सुरेंद्र तिवारी. भरत राठौर, आरक्षक शैलेंद्र साहू, प्रकाश तिवारी, महादेव कुजुर, दूर्गेश यादव, रोहित कौशिक का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *