Blog

FACEBOOK APP का फर्जी अकाउंट बनाकर किया था अश्लील VIDEO शेयर….महिला एवम बच्चो का अश्लील VIDEO शेयर करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खासखबर बिलासपुर / आरोपी राजेश कश्यप निवासीQ करनकापा ने वर्ष 2022 में नाम बदलकर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया तथा अकाउंट के माध्यम से छोटे बच्चों एवं महिलाओं का अश्लील वीडियो फेसबुक के माध्यम से शेयर किया था आरोपी के सिम नंबर के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी के माध्यम से आरोपी का पता किया गया।
दरसल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), एसडीओपी कोटा के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा के नेतृत्व में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी के विरुद्ध धारा 67A, 67B IT ACT का अपराध पंजीबद्ध कर, कुछ ही घंटो में आरोपी राजेश कश्यप को गिरफतार कर रिमांड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *