Blog

MLA ने गाॅर्डन में मारा छापा…उल्टा MLA को लड़कें ने कहा आप OYO बंद करवा दिए हो…OYO तो खुलवा दीजिए…..

विधायक के छापा मारने से मचा हड़कंप

नेहरू गार्डन मे मची खलबली

युवक युवतियों ने बोला OYO खुलवा दीजिये

खासखबर भिलाई / नेहरू नगर में अचानक छापा मारने से हड़कंप मचा हुआ है…दरसल विधायक रिकेश सेन इन दिनों एक्शन मोड पर है…MLA बनने के बाद से ही उन्होंने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है..इसके पहले उन्होंने OYO बंद करवाया उसके बाद गार्डन में प्रेमी जोड़ो के बैठने पर नाराजगी जताई…उन्होंने कहा की गार्डन पारिवारिक लोगो के लिए है…यहाँ पर परिवार के लोग आते है घूमते है और मस्ती करते है…ऐसे में प्रेमी जोड़े आकर मुँह छिपाकर बैठेंगे तो गलत असर पडेगा…इस मौके पर MLA ने खुद गार्डन पहुंचकर सबको चौका दिया…

इस अवसर पर उनके साथ हंसने वाली और सोचने वाली बात सामने आयी…दरसल MLA जब लड़के लड़कियों से बात कर रहे थे तो उनको बोला गया की आप OYO..बंद करवा दिए हो…यही नहीं लड़को ने कहा की OYO खुलना चाहिए इसके लिए उन्होंने MLA रिकेश से गुहार लगाई….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *