Blog

SSP के निर्देश पर की गई बैंको की सुरक्षा ऑडिट…..जिले के 41 बैंकों की पुलिस टीम बनाकर की गई चेकिंग…CCTV कैमरों एवं अग्निशमन यंत्रों तथा सायरन,बैंक गार्ड तथा बैंकों में लॉकिंग सिस्टम इत्यादि सुरक्षा मानकों की, की गई जांच

*◾ बैंक में आने वाले ग्राहकों को वर्तमान मे ंप्रचलित बैंकिंग फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, साईबर ठगी के संबंध में जागरूकत करने एवं किसी प्रकार की ठगी होने पर महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बर से ग्राहकों को अवगत कराने हेतु बैंक प्रबंधन को किया गया निर्देशित।*


*◾ थाना/चौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर तथा समस्त प्रकार के टोल फ्री नम्बरोंं को आवश्‍यक रूप से बैंको में चस्पा करने हेतु भी किया गया बैंक प्रबंधन को निर्देशित*


*◾ सुरक्षा गार्ड को सजगता से ड्यूटी करने की दी गई समझाईश एवं निर्धारित स्‍थानों पर पार्किंग हेतु भी दिये गये निर्देश*

खासखबर मुंगेली / पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरष्ठि पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल के निर्देशानुसार दिनांक 29.02.2024 को जिले में स्थित बैंकों में जाकर बैंकों की सुरक्षा ऑडिट की गई है।

जिसमें समस्‍त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पृथक-पृथक टीम बनाकर अपने’अपने क्षेत्रांर्गत बैंकों में जाकर सीसीटीव्‍ही कैमरों की संख्‍या, उनकी वर्तमान चालू स्थिति, बैंकों में अग्निशमन यंत्रों की स्थिति, बैंकों में सायरन की उपलब्‍धता, लॉकिंग सिस्टम, बैंकों में कर्मचारियों की संख्‍या इत्यादि सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। चेकिंग के दौरान बैंक में आने वाले ग्राहकों को वर्तमान मे ंप्रचलित बैंकिंग, एटीएम फ्रॉड, साईबर ठगी के संबंध में जागरूकत करने एवं किसी प्रकार की ठगी होने पर महत्वपूर्ण टोल फ्री नम्बर से ग्राहकों को अवगत कराने हेतु बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया गया एवं थाना/चौकी एवं पुलिस कंट्रोल रूम का नम्बर तथा समस्त प्रकार के टोल फ्री नम्बर को बैंको में चस्पा करने हेतु भी बैंक प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। चेकिंग के दौरान बैंकों में कायर्रत सुरक्षाकर्मियों की जानकारी लेकर उन्‍हें सजगता से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिने बैंकों में पर्याप्‍त संख्‍या में सीसीटीव्‍ही कैमरा या अन्‍य सुरक्षा उपकरण उपलब्‍ध नहीं है उन बैंकों के प्रबंधकों को आवश्‍यक रूप से सुरक्षा उपकरणों को लगाने सम्‍बंधी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही बैंक प्रबंधन को निर्धारित स्थान पर पार्किंग की भी हिदायत दी गई है।


       चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली क्षेत्रंतार्गत शहर के 16 बैंक, फ़ास्टरपुर के 2 बैंक, जरहागाँव के 4 बैंक, पथरिया के 3 बैंक,  सरगाँव के 4 बैंक, लोरमी के 8 बैंक, लालपुर के 2 बैंक, चिल्फी और डिंडौरी के 1-1 बैंकों की चेकिंग की गई। इस प्रकार कुल 41 बैंको को चेकिंग की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *