Blog

अंगद की पांव की तरह जमे आरआई के बीच फेरबदल…..कलेक्टर ने जारी किया आदेश….मचा हड़कंप….

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर / दरसल इस बार कलेक्टर अवनीश शरण ने जिस हिसाब से एक्शन लिया है और तबादला किया है वह काबिले तारीफ है…इसमें ऐसे कई लोग शामिल है जो वर्षो से एक ही जगह पर जमे हुए थे….जिनको मुफ्त की रोटियां तोड़ने की आदत हो चुकी थी…जिनको ऐसा लगता था की उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता….लेकिन जिले के कलेक्टर ने उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया….और एकतरफा तबादला कर दिया है….इससे राजस्व विभाग मे हडकम्प मचा हुआ है….

दबी जुबान से यही बात सामने आ रही है की चलो कम से कम किसी अफसर ने तो कदम उठाया….नहीं तो अंगद की पांव की तरह जमे हुए थे…जिनको हटाना मुश्किल लग रहा था…जिनको ऐसा लगता था की यही मतलब एक जगह से ही रिटायर्ड होंगे…..लेकिन जिले के कलेक्टर ने 38 राजस्व निरीक्षकों के बीच फेरबदल करके तहलका मचा दिया है…देखिये सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *